फर्रुखाबाद से रायबरेली तक: 24 घंटे में पांच दर्दनाक हादसों में कई जिंदगियां उजड़ीं, 10 से ज्यादा मौतें; दर्जनों घायल
उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को पांच बड़े सड़क हादसे हुए जिनमें 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। फर्रुखाबाद रायबरेली अयोध्या और बिल्हौर में हुए इन हादसों में कोहरे तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण सड़कें खून से सनी रहीं। पांच अलग-अलग घटनाओं में 18 से अधिक लोग घायल हुए जिनमें से कई की हालत गंभीर है। सभी हादसों के बाद संबंधित प्रशासन ने राहत कार्य शुरू किया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शुक्रवार का दिन उत्तर प्रदेश में लगातार दुर्घटनाओं से भरा रहा, जिसे ‘हादसों का शुक्रवार’ कहना उचित होगा। विभिन्न जगहों पर घने कोहरे और लापरवाह ड्राइविंग के कारण कई दर्दनाक सड़क हादसे हुए, जिनमें कई लोगों की जान चली गई और दर्जनों घायल हो गए।
पहला हादसा
फर्रुखाबाद के इटावा-बरेली हाईवे पर घने कोहरे के चलते एक रोडवेज बस सड़क पर खड़े डंपर में जा घुसी। हरदोई निवासी सरमीम, जो अपने परिवार के साथ दिल्ली में सिलाई का काम करते हैं, अपने पिता के देहांत के कारण परिवार के साथ हरदोई लौट रहे थे। इस दुर्घटना में सरमीम की 20 वर्षीय बेटी सहाना की मृत्यु हो गई, जबकि उनकी पत्नी नूर जहां और रिश्तेदारों समेत 18 लोग घायल हो गए। घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल दो लोगों को सैंफई रेफर कर दिया गया। इस दुर्घटना के कुछ देर बाद ही एक कार भी इसी स्थान पर डंपर से टकरा गई।

दूसरा हादसा
कायमगंज (फर्रुखाबाद) में गुरुवार रात दो तेज रफ्तार बाइकें सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में जा घुसीं, जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई। हादसे के वक्त ट्रैक्टर ट्राली में रिफ्लेक्टर नहीं लगा था, और बाइक सवारों ने हेलमेट नहीं पहना था, जिससे हादसा और भी गंभीर हो गया। दुर्घटना में अंकित यादव और अमित शाक्य की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे युवक हितेष राजपूत ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इन तीनों के परिवारों में शोक की लहर दौड़ गई। अंकित और अमित दिल्ली जाने के लिए निकले थे, जबकि हितेष घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था।
ये भी पढ़ें - फर्रुखाबाद में हादसा: तेज रफ्तार दो बाइक सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली में घुसी, तीन की मौत
तीसरा हादसा
बिल्हौर के ददिखा गांव में एक पारिवारिक विवाद ने जानलेवा मोड़ ले लिया, जब एक युवक ने अपने मौसेरे भाई पर ट्रक चढ़ाकर हत्या कर दी। घटना के अनुसार, अजीत उर्फ राजू को मौसेरे भाई सल्लम और बैनू बुलाकर ले गए थे, और दोनों ने सड़क किनारे खड़े अजीत को ट्रक से कुचलकर मार डाला। पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है।

चौथा हादसा
अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर शुक्रवार सुबह एक भीषण हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 17 लोग घायल हो गए। लखनऊ से अयोध्या दर्शन के लिए जा रहे मेदांता अस्पताल के कर्मचारी और यात्री ट्रैवलर वाहन में सवार थे, जो एक ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में लैब टेक्नीशियन डॉ. मो. हुसैन, रचना और उपासना सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल यात्रियों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। इस दुर्घटना से हाईवे पर एक घंटे तक जाम लगा रहा और यातायात बाधित हो गया।
(1).jpeg)
ये भी पढ़ें - Ayodhya Accident: अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर भीषण हादसा, दो युवतियों समेत 3 लोगों की मौत; 17 घायल
पांचवां हादसा
रायबरेली में गंगा स्नान के लिए जा रहे तीन युवक सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गए। हरचंदपुर थाना क्षेत्र के पैड़ेपुर गांव निवासी 18 वर्षीय अंतिम रैदास और 22 वर्षीय सुशील पासवान की मौके पर मौत हो गई, जबकि सुमित उर्फ कल्लू गंभीर रूप से घायल हैं।


पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां सुमित का इलाज जारी है। इस क्षेत्र में पहले भी हादसे हो चुके हैं। प्रशासन द्वारा भारी वाहनों पर रोक के बावजूद वे सक्रिय रहे, जिससे गंगा स्नानार्थियों को परेशानी हुई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।