UP News: अयोध्या में खुद फरियादी बनी पुलिस, चौकी के लिए आरक्षित भूमि पर हिस्ट्रीशीटर का कब्जा
अयोध्या के सुचित्तागंज बाजार में पुलिस चौकी के लिए करीब एक बिस्वा भूमि आरक्षित है जिस पर हिस्ट्रीशीटर ने कब्जा कर रखा है। इस बात का पता तब चला जब भाकियू नेता फरीद अहमद ने एसडीएम से इसकी शिकायत की।

अयोध्या, [लालजी तिवारी]। अतिक्रमण हटाने वाली पुलिस की भूमि पर ही अवैध कब्जा है। सबसे रोचक बात यह है कि इसकी जानकारी भी विभाग को नहीं थी। यह अतिक्रमण एक हिस्ट्रीशीटर ने कर रखा है। पुलिस चौकी के लिए आरक्षित भूमि पर लंबे समय से हुए इस अवैध कब्जे को हटाया नहीं जा सका है। सुचित्तागंज बाजार में पुलिस चौकी के लिए करीब एक बिस्वा भूमि आरक्षित है, जिस पर हिस्ट्रीशीटर हरिश्चंद्र सिंह ने कब्जा कर रखा है। भूमि पर धर्मस्थल एवं दुकानें बना दी गई हैं। गत दिनों भाकियू नेता फरीद अहमद ने एसडीएम से इसकी शिकायत की, तब जाकर प्रकरण अधिकारियों के संज्ञान में आया।
एसडीएम के सामने उठाया मुद्दा
अब भूमि की पुन: नापजोख कराई गई है। अब चौकी की भूमि पर अवैध रूप बनाई गई दुकानों को हटाने की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी। गत शनिवार को भाकियू नेता फरीद अहमद ने चौकी निर्माण को लेकर रौनाही थाने पर मुद्दा एसडीएम के सामने उठाया। एसडीएम मनोज श्रीवास्तव ने पुलिस चौकी की भूमि की पैमाइश करवा डाली। एसडीएम के निर्देश पर मौके पर पहुंच कर लेखपाल और कानूनगो ने पैमाइश कर चौकी की जमीन का नए सिरे से चिह्नांकन किया तो अवैध कब्जेदारों में खलबली मच गई।
एसडीएम बोले-हटाए जाएंगे कब्जा करने वाले
एसडीएम ने बताया कि चौकी की भूमि का चिह्नांकन कराया जा रहा है। अवैध कब्जेदारों से भूमि खाली करवाई जाएगी। लेखपाल चंद्रभान सिंह ने बताया एक बिस्वा भूमि पुलिस चौकी के लिए आरक्षित है, उसमें कुछ हिस्से पर चौकी की बुनियाद भी पड़ी हुई है। शेष भूमि पर अतिक्रमण है, जिसे हटाने के लिए संबंधित लोगों को नोटिस दी जाएगी। रौनाही थानाध्यक्ष अक्षय कुमार सिंह ने बताया कि छानबीन में इसकी पुष्टि हुई है कि पुलिस चौकी की भूमि पर हिस्ट्रीशीटर हरिश्चंद्र सिंह ने अवैध कब्जा कर रखा है। उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। राजस्व विभाग के सहयोग से भूमि को खाली कराया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।