IAS Transfer: यूपी में सात IAS अधिकारियों का तबादला, रमेश रंजन बने डीएम फिरोजाबाद
IAS Transfer In Uttar Pradesh फिरोजाबाद में नए डीएम की तैनाती की गई है। फिरोजाबाद के डीएम रहे उज्ज्वल कुमार को विशेष सचिव एमएसएमई के पद पर भेजा गया है। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के मिशन निदेशक रमेश रंजन को फिरोजाबाद का नया डीएम बनाया गया है। विशेष सचिव युवा कल्याण गौरव वर्मा को विशेष सचिव सचिवालय प्रशासन के पद पर तैनाती दी गई है।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। लोकसभा चुनाव से पहले प्रशासनिक अमले में फेरबदल जारी है। उत्तर प्रदेश शासन ने मंगलवार को एक बार फिर से आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है। सात आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। फिरोजाबाद में नए डीएम की तैनाती की गई है।
फिरोजाबाद के डीएम रहे उज्ज्वल कुमार को विशेष सचिव एमएसएमई के पद पर भेजा गया है। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के मिशन निदेशक रमेश रंजन को फिरोजाबाद का नया डीएम बनाया गया है। विशेष सचिव एमएसएमई अरुण प्रकाश अब विशेष सचिव नगर विकास होंगे।
गौरव वर्मा को विशेष सचिव सचिवालय प्रशासन का पद
विशेष सचिव युवा कल्याण गौरव वर्मा को विशेष सचिव सचिवालय प्रशासन के पद पर तैनाती दी गई है। विशेष सचिव गन्ना विकास शेषनाथ को विशेष सचिव लोक निर्माण के पद पर भेजा गया है। अपर निबंधक सहकारिता ईशा प्रिया को विशेष सचिव पर्यटन का दायित्व सौंपा गया है। विशेष सचिव खाद्य एवं रसद अटल राय अब निदेशक पंचायती राज होंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।