Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indigo Flights: लखनऊ एयरपोर्ट पर इंडिगो की 26 उड़ानें रद, काउंटर पर लगी लंबी लाइन; मची अफरा-तफरी

    Updated: Mon, 08 Dec 2025 10:37 PM (IST)

    लखनऊ एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइन की 26 उड़ानें निरस्त हो गईं। लखनऊ से यात्रा करने वाले 1600 यात्री प्रभावित हुए। हैदराबाद जाने वाले यात्रियों को सबसे अ ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। इंडिगो एयरलाइन के यात्रियों की मुसीबतें अभी कम नहीं हुई हैं। सोमवार को भी इंडिगो एयरलाइन की 26 उड़ानें निरस्त हो गईं। इसमें 13 उड़ानें लखनऊ आने और 13 यहां से जाने वाली हैं। लखनऊ से यात्रा शुरू करने वाले 1600 यात्रियों के टिकट निरस्त हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे अधिक दिक्कत हैदराबाद जाने वाले यात्रियों को हो रही है। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से हैदराबाद के लिए इंडिगो की दोनों उड़ानें सोमवार को भी निरस्त रहीं। इन यात्रियों के लिए दूसरी कनेक्टिंग उड़ानों का कोई विकल्प नहीं मिल सका। इसका असर हैदराबाद जाने वाली ट्रेन पर पड़ा।

    गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस में वेटिंग लिस्ट का टिकट पाने के लिए काफी जिद्दोजहद करनी पड़ी। इसके बाद रेल मंत्रालय से वीआइपी कोटे लखनऊ भेजे गए। कुछ वीआइपी यात्रियों की सीटें मारामारी के बीच कोटे से कंफर्म हो सकी।

    वहीं, इंडिगो की बेंगलुरु जाने वाली दो उड़ानें भी उड़ान नहीं भर सकीं। दिल्ली के लिए यात्रियों की राह सोमवार को कुछ आसान रही। सुबह छह से 10 बजे के बीच दो उड़ानें निरस्त रहीं। वहीं, दोपहर आते-आते उड़़ानों के संचालन में कुछ सुधार जरूर हुआ। दोपहर एक से शाम 4:45 बजे तक विमानों ने लगातार उड़ान भरी।

    हालांकि शाम 4:50 बजे से 7:20 बजे तक बेंगलुरु, अहमदाबाद और दिल्ली की तीन उड़ानें लगातार निरस्त हो गईं। इस कारण यात्रियों की दूसरी उड़ानों के विकल्प के लिए इंडिगो एयरलाइन के काउंटर पर लंबी लाइन लगी।

    पिछले चार दिनों में उड़ानों के निरस्त होने की संख्या घट रही है। शुक्रवार को जहां 46 उड़ानें निरस्त थीं, वहीं, शनिवार को यह 42, रविवार को 33 और सोमवार को 26 हो गई हैं।

    यह उड़ानें रहीं निरस्त-

    उड़ान संख्या कहां से कहां
    6ई-5264 मुंबई लखनऊ
    6ई-338 पुणे लखनऊ
    6ई-2107 दिल्ली लखनऊ
    6ई-6353 बेंगलुरु लखनऊ
    6ई-6405 कोलकाता लखनऊ
    6ई-2159 दिल्ली लखनऊ
    6ई-935 अहमदाबाद लखनऊ
    6ई-6614 दिल्ली लखनऊ
    6ई-451 बेंगलुरु लखनऊ
    6ई-5088 मुंबई लखनऊ
    6ई-6167 हैदराबाद लखनऊ
    6ई-2108 लखनऊ दिल्ली
    6ई-607 लखनऊ हैदराबाद
    6ई-6166 लखनऊ हैदराबाद
    6ई-6406 लखनऊ कोलकाता
    6ई-435 लखनऊ बेंगलुरु
    6ई-6354 लखनऊ बेंगलुरु
    6ई-6968 लखनऊ अहमदाबाद
    6ई-6615 लखनऊ दिल्ली
    6ई-6552 लखनऊ चंडीगढ़
    6ई-5201 लखनऊ मुंबई