Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन्वेस्ट यूपी का दल जाएगा जापान, योगी सरकार की औद्योगिक निवेश की नीतियों का किया जाए प्रचार

    औद्योगिक निवेश को आकर्षित करने के लिए इन्वेस्ट यूपी का दल जापान जाएगा। ओसाका में वर्ल्ड एक्सपो-2025 में राज्य सरकार की नीतियों का प्रचार होगा और ओडीओपी उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा। इन्वेस्ट यूपी बहुराष्ट्रीय कंपनियों को आकर्षित करने की रणनीति पर काम कर रहा है। एक्सपो में भारत मंडप में उत्तर प्रदेश का स्टाल होगा जहाँ राज्य की योजनाओं का प्रचार किया जाएगा।

    By Manoj Kumar Tripathi Edited By: Aysha Sheikh Updated: Wed, 18 Jun 2025 03:37 PM (IST)
    Hero Image
    निवेश को आकर्षित करने के लिए इन्वेस्ट यूपी का दल जाएगा जापान

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। राज्य में औद्योगिक निवेश को आकर्षित करने के लिए इन्वेस्ट यूपी का दल जापान जाएगा। जापान के ओसाका शहर में वर्ल्ड एक्सपो-2025 का आयोजन किया जा रहा है। 13 अक्टूबर तक चलने वाले इस एक्सपो में इन्वेस्ट यूपी की तरफ से राज्य सरकार की औद्योगिक निवेश की नीतियों का प्रचार किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना के तहत निर्मित किए गए विभिन्न उत्पादों का भी प्रदर्शन किया जाएगा। इस एक्सपो में 160 से अधिक देश भाग रहे हैं।

    इन्वेस्ट यूपी ने अब बहुराष्ट्रीय कंपनियों को निवेश के लिए आकर्षित करने की रणनीति पर काम शुरू किया है। इसके तहत विदेश में आयोजित होने औद्योगिक मेलों में इन्वेस्ट यूपी के अधिकारी लगातार भाग ले रहे हैं। जापान के ओसाका में कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों के मुख्यालय हैं। इसीलिए ओसाका एक्सपो के जरिए राज्य में निवेश को आकर्षित करने के लिए इन्वेस्ट यूपी ने राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा है।

    एक्सपो में भारत मंडप में उत्तर प्रदेश का स्टाल लगाने की तैयारी की जा रही है। इसके जरिए रक्षा औद्योगिक गलियारा, टेक्सटाइल, पर्यटन, आइटी, एआइ, खाद्य प्रसंस्करण, निजी औद्योगिक पार्क, एयरोस्पेस, सेमी कंडक्टर उद्योग, आटो मोबाइल व इलेक्ट्रानिक्स के क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने वाली राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार किया जाएगा।

    एक्सपो में लगाए गए भारत मंडप को शीर्ष पांच मंडपों में शामिल किया गया है। यह मंडप इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आइजीएनसीए) ने तैयार किया है। इन्वेस्ट यूूपी का दल इसी मंडप में राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों, औद्योगिक क्षेत्रों के अलावा प्रदेश के हवाई व रोड कनेक्टिविटी को विभिन्न माध्यमों से प्रदर्शित करेगा। एक्सपो में होने वाले गोल मेज सम्मेलन में निवेश के कई प्रस्ताव भी मिलने की उम्मीद की जा रही है।