Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए चीन प्लस वन अभियान, 200 विदेशी कंपनियों पर फोकस

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 08:14 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए इन्वेस्ट यूपी ने चीन प्लस वन अभियान चलाया है जिसमें 200 से अधिक विदेशी कंपनियों से बातचीत जारी है। अमेरिका जापान और चीन समेत कई देशों कीकंपनियों को आकर्षित किया जा रहा है। उत्पादन और आपूर्ति श्रृंखला को चीन से बाहर स्थापित करने वाली कंपनियों पर ध्यान केंद्रित है। सरकार ने निवेश प्रोत्साहन के लिए कई परियोजनाओं को मंजूरी दी है।

    Hero Image
    चीन प्लस वन रणनीति के तहत 200 कंपनियों पर फोकस।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में निवेश को आकर्षित करने के लिए इन्वेस्ट यूपी ने चीन प्लस वन अभियान की शुरुआत की है। इसके तहत अब तक करीब 200 से अधिक अंतरराष्ट्रीय कंपनियों से बातचीत की जा रही है।

    साथ ही राज्य सरकार संबंधित देशों में स्थित भारतीय दूतावासों और अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर प्रयास कर रही है।

    इन्वेस्ट यूपी ने चीन प्लस वन अभियान के तहत अमेरिका, जापान, चीन, फ्रांस, डेनमार्क की कंपनियों को निवेश के लिए आकर्षित कर रहा है। इनमें अमेरिका की 30 से ज्यादा, जर्मनी की 30, जापान की 20, चीन की 14, स्विट्जरलैंड और फ्रांस की सात-सात, डेनमार्क की छह और स्पेन की पांच कंपनियां शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनवेस्ट यूपी द्वारा इस अभियान के तहत उन कंपनियों के साथ संपर्क किया जा रहा है जो उत्पादन व आपूर्ति की चेन चीन के अलावा अन्य देशों में स्थापित करना चाह रही हैं। सरकार की तरफ से निवेश प्रोत्साहन को लेकर 574 प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआइ) प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी जा चुकी है।

    इनमें से 70 कंपनियां पहले से ही उत्तर प्रदेश में कार्यरत हैं। 20 कंपनियों ने सीधे राज्य सरकार के साथ एमओयू किया है। वहीं, 473 कंपनियों के साथ सरकार लगातार बातचीत की जा रही है।