Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2024: इकाना स्टेडियम में LSG vs CSK के मैच की तैयारियां पूरी, ये रास्ते रहेंगे बंद; घर से निकलने से पहले जान लें जरूरी बातें

    Updated: Thu, 18 Apr 2024 09:21 PM (IST)

    IPL 2024 LSG vs CSK इकाना स्टेडियम में शुक्रवार को लखनऊ और चेन्नई के बीच आइपीएल का मैच खेला जाएगा। ऐसे में दोपहर तीन से रात 12 बजे तक शहीद पथ की तरफ जाने से बचे। इसके साथ ही पुलिस ने स्टेडियम के आसपास रहने वाले लोगों से पीक आवर में शहीदपथ पर शाम छह से आठ बजे तक आवाजाही से बचने की अपील की है।

    Hero Image
    IPL 2024: इकाना स्टेडियम में LSG vs CSK के मैच की तैयारियां पूरी

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। इकाना स्टेडियम में शुक्रवार को लखनऊ और चेन्नई के बीच आइपीएल का मैच खेला जाएगा। ऐसे में दोपहर तीन से रात 12 बजे तक शहीद पथ की तरफ जाने से बचे। इसके साथ ही पुलिस ने स्टेडियम के आसपास रहने वाले लोगों से पीक आवर में शहीदपथ पर शाम छह से आठ बजे तक आवाजाही से बचने की अपील की है। उन्होंने वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की बात कही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोडवेज और निजी बसों की आवाजाही नहीं होगी

    • शहीद पथ पर मैच के दौरान रोडवेज और प्राइवेट बस सहित अन्य वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। वैकल्पिक रूट से वाहन निकाले जायेंगे। निजी वाहनों, किराये की टैक्सी और कार पर रोक नहीं होगी।
    • सुल्तानपुर रोड पर वाहन अमूल तिराहा से डायवर्ट होंगे। अर्जुनगंज, कैंट की तरफ से आने वाले वाहन कटाई पुल से मुड़ेंगे।

    सिटी बसें

    • मैच के दौरान सिटी बसें चलेंगी, जो शहीद पथ पर हुसड़िया और सुशान्त गोल्फ सिटी के बीच में नहीं रुकेंगी। ये सड़क की दाईं ओर ही चलेंगी।

    ऑटो और ई-रिक्शा

    • ई-रिक्शा व ऑटो शहीद पथ और सर्विस रोड पर नहीं चलेंगे।
    • अर्जुनगंज से आने वाले ई रिक्शा और ऑटो अहिमामऊ से बायें मुड़कर पीएचक्यू, यूपी-112, मातृत्व अस्पताल के पीछे वाली सड़क पर सवारी उतारेंगे। पीएचक्यू के सामने से होकर जी-20 तिराहा से गोमतीनगर की ओर जाएंगे। सुल्तानपुर रोड से आने वाले ऑटो और ई-रिक्शा बायें मुड़कर लूलू माल की ओर सवारी उतारेंगे। अहिमामऊ से 500 मीटर एरिया में सवारी उतारी व बैठाई नहीं जाएंगी।

    कैब की यह रहेगी सुविधा

    • सिटी बस की तरह हुसड़िया से सुशान्त गोल्फ सिटी के बीच शहीद पथ पर कैब चालक सवारी नहीं बैठाएंगे।
    • एयरपोर्ट की तरफ से आने वाले वाहन अहिमामऊ से पहले सवारी उतारेंगे।
    • अर्जुनगंज की ओर से आने वाले वाहन अहिमामऊ से बायें मुड़कर पीएचक्यू, यूपी- 112, मातृत्व अस्पताल के पीछे वाली सड़क पर सवारी उतारेंगे और पीएचक्यू के सामने से जी-20 तिराहे से गोमतीनगर की ओर जाएंगे।

    वाहन पार्किंग व्यवस्था

    • पास वाले वाहन अहिमामऊ से एचसीएल की तरफ जाकर वाटर टैंक तिराहा से पलासियो होते हुए चिन्हित पार्किंग में पार्क करेंगे।
    • जिनके पास वाहन पास नहीं हैं। वह अहिमामऊ से एचसीएल होकर जाएंगे। पहले आने वाले वाहन स्वामियों को प्लासियो माल में पार्किंग दी जाएगी। प्लासियो माल की पार्किंग भरने पर वाटर टैंक तिराहे से एचसीएल के बीच पार्किंग सुविधा रहेगी।

    दो पहिया वाहन यहां किये जायेंगे पार्क

    • दो पहिया वाहन अहिमामऊ से एचसीएल तिराहा होते हुये प्लासियो माल के पीछे पार्क कराये जाएंगे।
    • वीवीआइपी और वीआइपी के साथ आने वाले स्कोर्ट स्टेडियम से वापस माल और पीएचक्यू के पीछे वाली सड़क पर वाहन पार्क करेंगे। स्टेडियम के पास वाहन पार्क नहीं होंगे।
    • प्लासियो माल के सामने या स्टेडियम के सामने इधर-उधर अवैध पार्किंग करने पर गाड़ी टो कर ली जायेगी।

    टिकट के क्यूआर कोड पर दिखेगा पार्किंग स्थल का मैप

    • टिकट पर क्यूआर कोड दर्ज होगा, जिसको स्कैन करने पर पार्किंग स्थलों का विवरण मैप के साथ में दिखेगा।
    • वीआइपी के साथ आने वाले सुरक्षा कर्मियों को स्टेडियम में जाने की बिना पास अनुमति नहीं होगी।
    • टिकट की हार्ड कॉपी के बिना स्टेडियम में एंट्री नहीं मिलेगी। मैच के दिन कोई काउंटर नहीं खुलेगा।
    • मैच शुरू होने से तीन घंटे पहले तक प्रवेश दिया जाएगा। अंतिम प्रवेश मैच की दूसरी पारी के बीच तक दिया जाएगा।
    • स्टेडियम से निकलने के बाद दोबारा आने की अनुमति नहीं मिलेगी।
    • पीएचक्यू, यूपी-112 मुख्यालय के पीछे की सड़क की तरफ अस्थाई पिक एंड ड्राप स्टैंड होगा। यहां निजी वाहन, ऑटो रिक्शा सवारी उतार व बिठा सकेंगे।
    • कोई व्यक्ति बिना ड्यूटी कार्ड या टिकट के स्टेडियम में प्रवेश नहीं करेगा, पकड़े जाने पर कार्रवाई की जायेगी।

    स्टेडियम में ये सामग्री ले जाना प्रतिबंधित

    • खेल प्रेमी स्टेडियम के अंदर सिक्का, इयरफोन, ज्वलनशील पदार्थ आदि आइसीसी व बीसीसीआइ के निर्देशानुसार नहीं ले जा सकेंगे।