Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025 Resume : आईपीएल 2025 के बदले कार्यक्रम की घोषणा, 17 से होंगे लीग मैच; लखनऊ में खेले जाएंगे दो मुकाबले

    Updated: Mon, 12 May 2025 11:22 PM (IST)

    IPL 2025 Resume लखनऊ के इकाना स्टेडियम को होम ग्राउंड बनाने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स को दो मैच अपने दर्शकों के बीच खेलने का मौका मिलेगा। आईपीएल के बचे 17 मैच देश के छह अलग-अलग स्टेडियमों में खेले जाएंगे। 19 मई को लखनऊ सुपर जायंट्य और सन राइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर खेला जायेगा।

    Hero Image
    IPL 2025 Resume :आईपीएल 2025 के बदले कार्यक्रम की घोषणा

    जागरण संवाददाता, लखनऊ : भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनातनी के कारण नौ मई को एक हफ्ते के लिए स्थगित किया गया आईपीएल 2025 अब फिर से होगा। इसके लीग मैच अब 17 मई से खेले जाएंगे, जबकि फाइनल मैच तीन जून को होगा। फाइनल मैच का स्थान तय नहीं किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम की घोषणा के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल गवर्निंग काउसिंल के साथ बैठक में नया कार्यक्रम तय किया है। इस कार्यक्रम की घोषणा सोमवार को की गई, जिसके तहत लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दो मैच खेले जाएंगे।

    लखनऊ के इकाना स्टेडियम को होम ग्राउंड बनाने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स को दो मैच अपने दर्शकों के बीच खेलने का मौका मिलेगा। आईपीएल के बचे 17 मैच देश के छह अलग-अलग स्टेडियमों में खेले जाएंगे। 19 मई को लखनऊ सुपर जायंट्य और सन राइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर खेला जायेगा। 27 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ का मुकाबला लखनऊ के इकाना में खेला जायेगा।

    पहले यह मैच नौ मई को खेला जाना था। आईपीएल का फाइनल मैच 3 जून को खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण बीसीसीआई ने नौ मई को एक हफ्ते के लिए आईपीएल को सस्पेंड कर दिया था। इससे पहले आठ मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में मैच बीच में ही रोक दिया गया था।

    बीसीसीआई ने जिन छह शहरों को चुना है उनमें बेंगलुरू, जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, मुंबई, अहमदाबाद शामिल हैं। 17 मई को पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाएगा प्लेऑफ में पहला क्वालिफायर 29 मई, एलिमिनेटर 30 मई, क्वालिफायर-2 एक जून और फाइनल तीन जून को खेला जाएगा। प्लेऑफ और फाइनल मैच कहां खेले जाएंगे ये बीसीसीआई ने अभी नहीं बताया है। यानी अभी सिर्फ लीग मैचों का पूरी ब्योरा दिया गया है। पूरा शेड्यूल अभी नहीं आया है।