Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ में ज्वैलरी शाप के कर्मचारी को गोली मारकर लूटपाट, करीब आधा किलो सोना और नकदी ले गए बदमाश

    By Anurag GuptaEdited By:
    Updated: Wed, 08 Dec 2021 02:38 PM (IST)

    अलीगंज में तिरुपति ज्वेलर्स के यहां लूट। करीब आधा किलो सोना और नकदी लूट ले गए बदमाश। लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने कर्मचारी को मारी गोली। हमले में फैजुल्लागंज मड़ियांव निवासी श्रवण कुमार के पेट में लगी है गोली। सीसी फुटेज खंगाल रही पुलिस।

    Hero Image
    अलीगंज में तिरुपति ज्वेलर्स के यहां 2017 में भी हुआ था लूट का प्रयास।

    लखनऊ, जागरण संवाददाता। राजधानी के अत‍िव्‍यस्‍ततम इलाकों में से एक अलीगंज में नामी ज्‍वैलर्स के कर्मचारी को गोली मारकर बदमाश गोल्‍ड और नकदी लूट ले गए।बदमाशों ने लूट का व‍िरोध करने पर कर्मचारी को गोली मारी। घटना बुधवार दोपहर 12 बजे के आसपास की है। बदमाश दुकान में ग्राहक बनकर आए थे और सामान द‍िखाने के दौरान वारदात को अंजाम द‍िया। पुल‍िस सीसी कैमरे खंगाल रही है। बदमाशों ने लूट से पहले दुकान में रेकी भी की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना अलीगंज स्‍थ‍ित तिरुपति ज्वेलर्स के यहां की है। अलीगंज थाना प्रभारी ने बताया कि श्रवण कुमार उम्र करीब 40 वर्ष पुत्र परमेश्वर निवासी 376 ओल्ड दाउदनगर फैजुल्लागंज थाना मड़ियांव तिरुपति ज्वेलर्स की दुकान पर काम करता था। बुधवार को करीब 12:00 से 1:00 के मध्य तीन लड़के ग्राहक बनकर दुकान में आए और सामान दिखाने को कहा।

    इसी दौरान किसी बात को लेकर उन तीन लड़कों में से एक लड़के ने श्रवण कुमार को गोली मार दी, जो उसके पेट में लगी। श्रवण को इलाज के ल‍िए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। लुटेरे करीब आधा किलो सोना और नकदी लूट ले गए। पुल‍िस सीसी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। बदमाशों की तलाश में दबिश दी जा रही है। गौरतलब है क‍ि दुकान में 2017 में भी लूट का प्रयास हुआ था। पता चला है क‍ि वारदात से पहले मंगलवार को बदमाशों के साथी ने दुकान में रेकी की थी।