Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Lakhimpur Kheri Road Accident: पीलीभीत-बस्ती हाईवे पर बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत, पांच की मौत; कई घायल

    By Vikas MishraEdited By:
    Updated: Fri, 24 Jun 2022 04:12 PM (IST)

    Lakhimpur Kheri Road Accident लखीमपुर खीरी में पीलीभीत-बस्ती हाईवे पर बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत में पांच लोगों की मौत हो गई। कई घायल भी हुए। ओवरटेक करने के प्रयास में रोडवेज बस ट्रक से भिड़ गई।

    Hero Image
    शुक्रवार की दोपहर पीलीभीत बस्ती हाईवे पर ईसानगर थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हो गया।

    लखीमपुर, संवाद सूत्र। शुक्रवार की दोपहर पीलीभीत बस्ती हाईवे पर ईसानगर थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें पांच लोगों की मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब रोडवेज बस एक ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास कर रही थी। भरेटा गांव के पास हुए इस हादसे में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा इलाज के दौरान चार लोगों ने दम तोड़ा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार की दोपहर रोडवेज से अनुबंधित बस यात्रियों को लेकर धरारा से लखीमपुर के लिए रवाना हुई पीलीभीत बस्ती हाईवे पर किशनगढ़ थाना क्षेत्र के बरेटा गांव के पास बस ने लखीमपुर की तरफ आ रहे एक ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास किया। इसी बीच सामने से एक अन्य वाहन आ जाने के कारण बस चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और उसकी तरफ से जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस ड्राइवर भागचंद और एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। जिला अस्पताल में अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। 

    बस में बैठे एक यात्री ने बताया कि वह लोग धौरहरा से खीरी जा रहे थे। बस में 60 लोग सवार थे। 15 किलोमीटर धौरहरा से आगे भरेटा गांव सड़क पर एक डीसीएम खराब खड़ी हुई थी। बस के ड्राइवर ने ओवरटेक करके बस को निकालने की कोशिश की। बस की स्पीड बहुत तेज थी। डीसीएम की वजह से सामने से आ रहा ट्रक ड्राइवर को नहीं दिखा। उसने कट करके बस को निकालने की कोशिश की और ट्रक से बस की जोरदार भिड़ंत हो गई।