Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LDA Housing Scheme: एलडीए की अनंत नगर योजना के 332 भूखंडों की लाटरी आज से

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 07:36 PM (IST)

    Anant Nagar Housing Scheme Of LDA एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि मोहान रोड पर 785 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित की जा रही है यहां लगभग डेढ़ लाख लोगों के आशियाने का सपना साकार होगा। इसमें लगभग 2100 आवासीय व 120 व्यावसायिक भूखंड होंगे ताकि लोगों को बेहतर आवासीय सुविधा के साथ व्यावसायिक सेवाओं का लाभ मिल सके।

    Hero Image
    अनंत नगर योजना के 332 भूखंडों की लाटरी आज से

    जागरण संवाददाता, लखनऊ : एलडीए की अनंत नगर (मोहान रोड) आवासीय योजना के 332 भूखंडों की लाटरी सोमवार से होगी। द्वितीय चरण में आदर्श खंड के भूखंडों के लिए 8,568 लोगों ने आनलाइन पंजीकरण कराया है। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में पारदर्शी प्रक्रिया के तहत आवेदकों की उपस्थिति में लाटरी होगी, जिसका यू-ट्यूब चैनल पर लाइव प्रसारण भी होगा। लाटरी का आयोजन तीन दिन तक चलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एलडीए के अपर सचिव सीपी त्रिपाठी ने बताया, अनंत नगर योजना में द्वितीय चरण में आदर्श खंड के 332 भूखंडों के लिए 11 जुलाई से 10 अगस्त तक आनलाइन पंजीकरण खोला गया था, उस समय 8,568 लोगों ने पंजीकरण धनराशि जमा कराकर रजिस्ट्रेशन कराया था।

    अब आठ सेे 10 सितंबर तक इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मर्करी हाल में आवेदकों के मध्य भूखंडों की लाटरी कराई जाएगी। आवेदकों को सूचना भेजी जा चुकी है। लाटरी में जिन आवेदकों का नाम घोषित होगा, उनसे धनराशि जमा करके आवंटन पत्र जारी किया जाएगा।

    एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि मोहान रोड पर 785 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित की जा रही है, यहां लगभग डेढ़ लाख लोगों के आशियाने का सपना साकार होगा। इसमें लगभग 2,100 आवासीय व 120 व्यावसायिक भूखंड होंगे, ताकि लोगों को बेहतर आवासीय सुविधा के साथ व्यावसायिक सेवाओं का लाभ मिल सके।

    ग्रुप हाउसिंग के 60 भूखंडों में 10,000 से अधिक फ्लैट्स बनेंगे। ईडब्ल्यूएस व एलआइजी श्रेणी के पांच हजार भवनों में 25 हजार से अधिक लोगों को आवासीय सुविधा मिलेगी। योजना में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत भी भवनों का निर्माण किया जाएगा।

    भूखंडों का ब्योरा

    क्षेत्रफल -              भूखंडों की संख्या

    112.5 वर्गमीटर -    121

    162 वर्गमीटर -        37

    200 वर्गमीटर -       50

    288 वर्गमीटर -      105

    450 वर्गमीटर -     19

    comedy show banner
    comedy show banner