Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Naimish Nagar Yojana: आईआईएम से नैमिष नगर के लिए बनेगी 24 मीटर चौड़ी रोड, अवैध प्लाटिंग पर होगी सख्त कार्रवाई

    लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) नैमिष नगर योजना को आईआईएम से 24 मीटर चौड़ी सड़क से जोड़ेगा। अवैध प्लाटिंग पर जीआईएस तकनीक से निगरानी रखी जा रही है। अलीगंज के व्यावसायिक कांप्लेक्स का पुन डिजाइन होगा और कपूरथला कांप्लेक्स को अपग्रेड किया जाएगा। खरगापुर झील में एसटीपी स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं जिससे जल का शोधन किया जा सके।

    By Dharmesh Awasthi Edited By: Aysha Sheikh Updated: Thu, 28 Aug 2025 09:51 PM (IST)
    Hero Image
    आइआइएम से नैमिष नगर के लिए बनेगी 24 मीटर चौड़ी रोड

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। एलडीए की नैमिष नगर योजना आइआइएम से 24 मीटर चौड़े मार्ग से जोड़ी जाएगी। सीतापुर-रैथा रोड पर प्रस्तावित योजना की कनेक्टिविटी को और अधिक सुगम बनाने के लिए इसे आसपास के क्षेत्रों से जोड़ा जाएगा।

    एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने गुरुवार को स्थल निरीक्षण करके अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये। इसी क्रम में आइआइएम की तरफ से 24 मीटर चौड़ी कनेक्टिंग रोड बनाई जाएगी। जिसके लिए अधिकारियों व कंसल्टेंट को निर्देशित कर दिया गया है।

    नैमिष नगर योजना के दायरे में आ रही सभी अवैध प्लाटिंग को उपाध्यक्ष ने जीआइएस तकनीक के माध्यम से चिन्हित कराया है। निरीक्षण के दौरान अवैध प्लाटिंग पर की जा रही कार्रवाई की समीक्षा की।

    इसमें पाया गया, प्रवर्तन जोन-चार की टीम द्वारा मौके पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, लेकिन स्टाफ की कमी के चलते प्रवर्तन कार्य की प्रगति धीमी है। उपाध्यक्ष ने प्रवर्तन जोन-चार में दो अन्य अवर अभियंताओं व सहयोगी स्टाफ की तैनाती करने का निर्देश दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलीगंज के सेक्टर-जी में लगभग 8,000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बने व्यावसायिक कांप्लेक्स को री-डिजाइन किया जाएगा। इस दो मंजिला कांप्लेक्स में आठ ब्लाक बने हैं और काफी पुराना निर्माण होने की वजह से भवन की हालत जर्जर है।

    लगभग 6,000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में निर्मित कपूरथला कांप्लेक्स को भी अपग्रेड किया जाएगा। एलडीए उपाध्यक्ष योजना पर काम शुरू कराने का निर्देश दिया है। जानकीपुरम विस्तार में अटल चौराहा व एकेटीयू चौराहे पर कराए गए विकास व सुंदरीकरण के कार्यों को देखा।

    इसके बाद खरगापुर झील का निरीक्षण किया। यहां उन्होेंने एसटीपी स्थापित कराने का निर्देश दिया, जिससे आसपास के मकानों से निकलने वाले ड्रेन के पानी को ट्रीट करके झील में छोड़ा जाएगा। यहां पर मुख्य अभियंता नवनीत शर्मा, जोनल अधिकारी संगीता राघव व अधिशासी अभियंता अशोक कुमार समेत अन्य अधिकारी व अभियंता उपस्थित रहे।