सरदार पटेल के नाम पर होगी मुख्तार के कब्जे से मुक्त जमीन पर बनी कॉलोनी, CM योगी करेंगे लोकार्पण
लखनऊ में गरीबों के लिए बन रही फ्लैटों की कॉलोनियां महापुरुषों के नाम पर होंगी। डालीबाग में माफिया मुख्तार अंसारी से मुक्त कराई गई जमीन पर बनी कॉलोनी सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर होगी। वहीं देवपुर पारा की प्रसून विहार कॉलोनी अब अटल बिहारी बाजपेयी कॉलोनी कहलाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल्द ही इन कॉलोनियों का लोकार्पण करेंगे।

धर्मेश अवस्थी, लखनऊ। गरीबों व आम आदमी को ध्यान में रखकर बनाए जा रहे फ्लैटों की कॉलोनियां महापुरुषों के नाम पर होंगी। डालीबाग में माफिया मुख्तार अंसारी के कब्जे से मुक्त जमीन पर बनी कालोनी का नाम सरदार वल्लभ भाई पटेल कॉलोनी रखा गया है, जबकि देवपुर पारा में प्रसून विहार कॉलोनी भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के नाम पर होगी। दोनों का नामकरण हो गया है और अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कॉलोनियों का लोकार्पण करेंगे।
राजधानी की सबसे प्राइम लोकेशन डालीबाग में माफिया के कब्जे से मुक्त कराकर लखनऊ विकास प्राधिकरण ने दो ब्लाकों में 72 फ्लैटों का निर्माण कराया है। एलडीए ने इस क्षेत्र का विकास भी कराया है, इसीलिए हैदर कैनाल बंधे से 20 मीटर चौड़ी सड़क बनाई गई है, ताकि आवागमन और बेहतर हो सके।
अब इन फ्लैटों तक पहुंचने के लिए दो रास्ते हो गए हैं। यह सब ईडब्ल्यूएस यानी आर्थिक रूप से गरीब परिवारों के लिए किया गया है। अब सरदार वल्लभ भाई पटेल कॉलोनी में बने फ्लैटों के आवंटन में वे लोग ही पात्र होंगे, जिनके पास पहले से आवास नहीं है और वार्षिक आय तीन लाख रुपये तक है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।