Lucknow Bus Accident: ऐसा लगा बेहते नाले में कोई विस्फोट हो गया, यात्री बोले- बस की स्पीड बहुत अधिक थी
लखनऊ-हरदोई मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसे में एक बस खाई में गिर गई जिससे कई यात्री घायल हो गए। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार बस की गति बहुत तेज थी और उसने एक पानी के टैंकर को टक्कर मार दी। ग्रामीणों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को बस से बाहर निकाला। हादसे में घायल हुए यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया गया है।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। घटनास्थल के करीब टिकैतगंज के संजय कुमार मजदूरी करके घर लौटे थे, दरवाजे ही बैठे थे, तभी तेज धमाका सुनाई पड़ा। संजय बोले, ऐसा लगा बेहता नाले में मानों विस्फोट हो गया है।
कुछ समझने का प्रयास करते तभी लोगों के चीखने व चिल्लाने की आवाज सुनाई पड़े, वैसे ही दौड़ पड़े वहां देखा बस करीब 30 फीट गहरी खाई में गिरी है। कुछ यात्री खिड़की से निकलने का प्रयास कर रहे तो कई बचाने की गुहार लगा रहे हैं।
आंसू पोंछते हुए संजय ने कहा, किसी का हाथ टूटा तो कोई टूटे पैर को संभाल रहा था। महिलाएं तो मानों बदहवास हो गई थीं, सिर को पकड़े सिर्फ रोये जा रही थी। देखते ही देखते आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में जुटे और बस को उठाने का प्रयास करने लगे लेकिन, सफल नहीं हुए तो खिड़की से ही यात्रियों को निकालने लगे।
पास खड़े दिलीप ने बताया, अंधेरे में समझ नहीं आ रहा था कैसे उन्हें बाहर निकालें। बोले, बस में सवार सभी यात्री घायल हुए कुछ गंभीर तो कई को चोटें आईं। एक व्यक्ति बस की चपेट में आने से उसका पूरा शरीर बोनट में चिपका था। एक बस के नीचे दरवाजे के पास पूरी तरह से कुचल गया था। ऐसे ही बस के अगले हिस्से में भी एक व्यक्ति की मृत हालत में मिला।
ग्रामीण शफीक बोले, यात्री यही उलाहना दे रहे थे कि बस की स्पीड काफी अधिक थी, हरदोई से चलने के बाद कई बार स्पीड धीमी करने का अनुरोध किया लेकिन, ड्राइवर नहीं माना। जिन यात्रियों को चोटें आई थी वह पसीने से तरबतर होकर कुछ दूर जाकर बैठ गए और मानों भगवान का स्मरण कर रहे हों कि उन्होंने बचा लिया।
तीन मोटरसाइकिलें (दो पुल के किनारे और एक नीचे बस के पास) पड़ी थी, जो मानों गवाही दे रही हों कि बस हादसे की चपेट में आने से बाइक सवारों की जान चली गई। सड़क पर बस के शीशे के कांच दूर तक बिखरे थे। काकोरी से हरदोई की ओर से जा रहे आशीष कुमार ने बताया, बस जब पानी टैंकर से टकराई तो अनियंत्रित हो गई। बायीं ओर अचानक मुड़ गई उस समय कुछ बाइक सवार बस के बायीं ओर थे, वह सब चपेट में आ गए।
भाई अशोक का पता नहीं चल रहा
लखनऊ में रहकर पढ़ाई करने वाले अस्मित परेशान हालत में घटनास्थल पर पहुंचे तो पुलिस ने आगे जाने से रोका। बोले, भाई अशोक कुमार के बारे में जानने आए हैँ। वह इसी बस में हरदोई में सवार हुए थे। अस्मित ने बताया, घर से फोन आया तो दौड़े चले आए। उनका फोन नहीं लग रहा इसलिए चिंता हो रही। बताया गया काकाेरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाइए या ट्रामा सेंटर पर जाकर पता करिए यहां से सब जा चुके हैँ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।