Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्र को 90 सेकंड में मारे 30 से ज्यादा थप्पड़, एमिटी यूनिवर्सिटी की पार्किंग में युवती ने साथियों संग पीटा

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 07:38 AM (IST)

    लखनऊ के एमिटी यूनिवर्सिटी में एक युवती ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक छात्र को पीटा और उसका वीडियो वायरल कर दिया। पीड़ित छात्र अवसाद में है। पुलिस ने युवती और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोप है कि आरोपियों ने छात्र को गालियां दीं थप्पड़ मारे और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    युवती ने एक छात्र का पीटा, वीडियो से ली तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। एमिटी यूनिवर्सिटी में एक युवती ने दबंगई की सारी हदें पार कर दीं। कार में मौजूद एक छात्र को वह पीट रही है और कह रही है करेक्टर बोला था। इसके बाद युवती के साथी ने गालियां देते हुए छात्र की पिटाई की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्र चुपचाप पिटता रहा और कुछ बोल नहीं पा रहा था। हर किसी को क्षुब्ध कर देने वाली यह घटना है, कार्रवाई की मांग उठ रही है। युवती व उसके साथ मौजूद दबंग की इस हरकतों को देखकर लगता है कि वह पढ़ाई करने नहीं, अराजकता सीखने आए हैं। अगर छात्र ने कुछ कहा था तो उसकी शिकायत की जा सकती थी लेकिन यह तो खुलेआम बदमाशी है।

    वीडियो वायरल होने से छात्र अवसाद में आया

    26 अगस्त की यह घटना वीडियो वायरल होने के बाद चर्चा में आई है। छात्र को पीटने का वीडियो बनाने के बाद उसे वायरल कर दिया गया, जिससे पीड़ित छात्र अवसाद में चला गया।

    इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि छात्र के पिता मुकेश कुमार केसरवानी की तहरीर पर युवती समेत साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद ही विवाद का सही कारण पता लगा सकेगी।

    पिता ने लगाए आरोप

    मकबूलगंज निवासी मुकेश कुमार केसरवानी ने बताया कि उनका बेटा शिखर एमिटी यूनिवर्सिटी में बीएम एलएलबी द्वितीय वर्ष का छात्र है। हाल ही में एक एक्सीडेंट के कारण वह कॉलेज नहीं जा रहा था, लेकिन डॉक्टर की सलाह पर 26 अगस्त को कॉलेज गया था। उसका दोस्त सौम्य सिंह यादव उसे लेने आया था और दोनों कार से कॉलेज पहुंचे। पार्किंग में गाड़ी लगाने के बाद जब वे क्लास के लिए जा रहे थे, तभी जान्हवी मिश्रा अपने साथियों आयुष यादव, मिलन बनर्जी, विवेक सिंह और आर्यमन शुक्ला के साथ पहुंची।

    पहलेसे तैयारी के साथ आए थे आरोपित

    आरोप है कि जान्हवी और उसके साथी पहले से ही पूरी तैयारी के साथ आए थे और गाड़ी में बैठते ही सौम्या ने गाली-गलौज शुरू कर दी। शिखर के बाएं पैर का ऑपरेशन हुआ था और वह छड़ी के सहारे चलता है, जिसका फायदा उठाकर जान्हवी और उसके साथियों ने उसे मारा-पीटा और धमकी दी। जान्हवी और उसके साथियों ने शिखर को 50 से 60 थप्पड़ जड़े और उसका वीडियो भी बनवाया। बाद में यह वीडियो कालेज में वायरल कर दिया गया, जिससे शिखर अवसाद में चला गया।

    दोस्त और शिखर का मोबाइल भी तोड़ा

    आरोपितों ने शिखर और उसके दोस्त का मोबाइल भी तोड़ दिया और जान से मारने की धमकी दी। इंस्पेक्टर ने बताया कि फुटेज की मदद से आरोपितों की जानकारी जुटाई जा रही है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    पिटाई से छात्र अवसाद में

    शिखर के पिता ने बताया कि पिटाई के बाद से बेटा वैसे ही पेरशान था। उसके बाद उसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर डाल दिया, जिससे वह अवसाद में चला गया। पूरा दिन काम छोड़कर उसका ध्यान रखना पड़ रहा है। इंस्पेक्टर ने बताया कि पिटाई क्यों कि इसका कारण पता लगाया जा रहा है।

    पहले भी हो चुका विवाद

    एमिटी यूनिवर्सिटी में पहली बार विवाद नहीं हुआ। इससे पहले भी कई बार विवाद हो चुका है। एक घटना में तो सहपाठी ने छात्र पर चाकू से हमला कर दिया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। एक बार फिर कालेज विवादों के बीच घिरा हुआ है।

    comedy show banner
    comedy show banner