Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: मतांतरण मामले के आरोपी छांगुर समेत अन्य की वीडियो कांफ्रेंसिंग पर पेशी, अगली तारीख तय

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 12:15 PM (IST)

    लखनऊ में मतांतरण के आरोप में बंद छांगुर समेत अन्य आरोपियों को ईडी कोर्ट में पेश किया गया। न्यायालय ने अगली तारीख 22 सितंबर दी है। छांगुर पर 2047 तक भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने की साजिश रचने का आरोप है और इसके लिए उसे विदेशों से फंडिंग मिली थी। एटीएस ने इस मामले में आरोप पत्र भी दाखिल किया है।

    Hero Image
    छांगुर समेत अन्य की वीडियो कांफ्रेंसिंग पर हुई पेशी, 22 होंगे पेश

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। मतांतरण और धर्म परिवर्तन के आरोपित जलालुद्दीन उर्फ छांगुर, नीतू और नवीन की मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कोर्ट में वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए पेशी हुई।

    पेशी के दौरान न्यायाल में दोनों पक्ष के तथ्य सुनने के बाद न्यायालय ने 22 सितंबर के लिए अगली तारीख दे दी। ऐसे में उस दिन छांगुर समेत अन्य आरोपित कोर्ट में पेश हो सकते हैं।

    मतांतरण के जरिए जलालुद्दीन उर्फ छांगुर वर्ष 2047 तक भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाना चाहता था। इसके लिए छांगुर गिरोह हिंदू युवतियों व युवकों का वर्ष 2015 से ही मतांतरण करवा रहा था।

    मतांतरण के लिए छांगुर गिरोह को मुस्लिम देशों से विभिन्न माध्यमों से करीब 500 करोड़ रुपये भी दिए गए थे।

    छांगुर ने 1,000 से ज्यादा युवकों को अपने गिरोह में वेतन पर भर्ती किया था। मतांतरण कराने पर इन्हें 50 हजार से लेकर एक लाख रुपये तक दिए जाते थे।

    एटीएस ने इस मामले में गिरफ्तार किए गए छांगुर के बेटे महबूब व नवीन उर्फ जमालुद्दीन के विरुद्ध दो सप्ताह पहले अदालत में आरोप पत्र दाखिल कर दिया था। ऐसे तमाम तथ्यों और गवाहों के साथ सुनवाई होनी थी। अगली तारीख में मुकदमे से जुड़े गवाह भी पेश हो सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें