PET के लिए बरेली, लखीमपुर, फर्रुखाबाद की बसों में परीक्षार्थियों की उमड़ी भीड़, जिम्मेदारों को जमकर कोसा
लखनऊ में प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) देने आए परीक्षार्थियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कैसरबाग बस अड्डे पर हजारों की संख्या में परीक्षार्थी इकट्ठा हो गए जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। दूर-दराज से आए परीक्षार्थियों को रात भर जागकर परीक्षा केंद्र पहुंचना पड़ा। परीक्षार्थियों ने परीक्षा केंद्र उसी जिले में बनाने की मांग की ताकि उन्हें यात्रा में असुविधा न हो।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) परीक्षा नहीं सजा है। कैसरबाग बस अड्डे पर ऐसे ही हजारों की संख्या में पहुंचे परीक्षार्थियों ने जिम्मेदारों को खूब कोसा। अयोध्या का रहने वाले परीक्षार्थी पहले लखनऊ आए और फिर कैसरबाग बस अड्डे से बरेली के माडल टाउन स्थित गुरु गोविंद सिंह इंटर कालेज परीक्षा देने के लिए रवाना हुए।
शुक्रवार की दोपहर निकले परीक्षार्थी एक हाथ में किताब लेकर तैयारी करते और दूसरी तरफ बस अड्डे पर लगी घड़ी को देखकर कहते हैं कि बरेली जाना है। परीक्षार्थी आलोक व हिमांशु कहते हैं कि बस सुबह चार बजे तक पहुंचेगी। रात भर जागने के बाद परीक्षार्थी सुबह परीक्षा केंद्र पहुंचेगा और फिर परीक्षा देकर उसी दिन वापस लौटेगा। यह हाल प्रदेश के कई जनपदों से कैसरबाग बस अड्डे पहुंचे परीक्षार्थियों का था।
कैसरबाग बस अड्डे पर लखीमपुर, सीतापुर, बरेली, फर्रुखाबाद जाने वाली बसें दस मिनट में फुल हो गई। फर्रुखाबाद जाने वालों में लखनऊ के अधिकांश परीक्षार्थी थे, सब में निराशा थी। परीक्षार्थियों का कहना था कि परीक्षा केंद्र उसी जिले में बनाने चाहिए थे। परीक्षार्थियों को परेशान करने का क्या मतलब। सीतापुर जा रहे अवनीश कुमार शर्मा कहते हैं कि वह बलिया से आए हैं। थोड़ा रुककर निकलेंगे। अभी पढ़ेंगे और सुबह चार बजे के आसपास निकलेंगे। ऐसे ही सैकड़ों परीक्षार्थी अपने गंतव्य को निकलने के लिए बसों का इंतजार कर रहे थे। कुछ लड़कियां व लड़के अपने अभिभावकों के साथ आए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।