Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: रिटायर्ड सहायक अभियंता की गोली मारकर हत्या, नौकरानी के पति ने लाइसेंसी असलहे से सीने में दागा फायर

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 10:03 AM (IST)

    लखनऊ के मड़ियांव में सेवानिवृत्त सहायक अभियंता अरुण कुमार मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोप उनकी नौकरानी रामदेवी के पति मनोज पांडे पर है जो फरार है। पुलिस ने चार टीमें गठित कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और नौकरानी से पूछताछ जारी है। शुरुआती जांच में प्रेम प्रसंग और रंजिश की आशंका जताई जा रही है।

    Hero Image
    नौकरानी के पति ने गोली मारकर की सेवानिवृत्त सहायक अभियंता की हत्या

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। मड़ियांव के दिलकश नगर में 68 वर्षीय सेवानिवृत्त सहायक अभियंता अरुण कुमार मिश्रा को गोली मारकर उनकी नौकरानी रामदेवी के पति मनोज पांडे ने हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश में चार टीम गठित की गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक के भतीजे नितिन मिश्रा ने आरोपित के खिलाफ मड़ियांव थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस नौकरानी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। साथ ही आरोपित की तलाश में दबिश दी जा रही है।

    यह है पूरा मामला

    अलीगंज के मेहंदी टोला निवासी मृतक के भतीजे नितिन मिश्रा ने बताया कि मंगलवार दोपहर उनकी मां को फोन कर सूचना दी गई की लोक निर्माण विभाग से सेवानिवृत्त चाचा अरुण कुमार मिश्रा को गोली लगी है। आनन-फानन में वह मौके पर पहुंचे तो चाचा का शव दिलकश नगर स्थित उनके आवास के बाहरी कमरे में खून से लथपथ पड़ा मिला।

    इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्रा के मुताबिक, लखीमपुर जनपद स्थित शारदा नगर के सलनापुर गांव निवासी नौकरानी रामादेवी अपने पति मनोज पांडे के साथ बख्शी का तालाब के भैंसा मऊ क्रासिंग के पास रहती है। वह अरुण कुमार मिश्रा के मकान पर काम करती थी।

    अरुण बीते कई वर्षों से दिलकश नगर स्थित मकान में अकेले ही रहते थे। उनका बेटा अमेरिका में नौकरी करता है, जबकि सेवानिवृत्त शिक्षिका पत्नी उनसे अलग सीतापुर में रहती हैं।

    पूछताछ में नौकरानी ने बताया कि उसका पति गार्ड की नौकरी करता है और किसी बात को लेकर उससे विवाद चल रहा था। करीब तीन दिन से वह अरुण के मकान पर ही रहकर काम कर रही थी। मंगलवार को उसका पति मनोज पांडेय पहुंचा और कहासुनी के बाद अपनी लाइसेंसी बंदूक से अरुण पर गोली चला दी।

    घटनास्थल पर ही अरुण की मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर पड़ोसी घर से बाहर निकले तो आरोपित मौके से फरार हो गया। इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई।

    मड़ियांव इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्रा ने बताया कि आरोपित की तलाश में चार टीम गठित हैं। नौकरानी से भी पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले का राजफाश किया जाएगा।

    नौकरानी बोली- बचाने में गई जान

    प्रारंभिक पूछताछ में नौकरानी ने बताया कि पति मनोज उसे मारने के लिए आया था। उसने गोली चलाई तो अरुण ने उसे पकड़ने का प्रयास किया। इसी में गोली उनके सीने पर लग गई। पुलिस लेनदेन, रंजिश और प्रेम प्रसंग के बिंदुओं पर भी तलाश कर रही है।

    लाइसेंस निरस्त कराने को लिखा जाएगा पत्र

    आरोपित ने जिस लाइसेंसी असलहे से बुजुर्ग की हत्या की है। मड़ियांव पुलिस बरामद कर उसके लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए भी पत्र लिखेगी।