Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fuel Rules: यूपी में इन लोगों को नहीं मिल रहा पेट्रोल, 30 सितंबर तक पंप पर जाने पर ही कट जाएगा चालान

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 10:41 AM (IST)

    लखनऊ में नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान के तहत बिना हेलमेट पेट्रोल पंप पहुंचने वाले 142 वाहन चालकों का चालान किया गया। परिवहन विभाग और जिला पूर्ति विभाग ने 13 पेट्रोल पंपों पर निगरानी रखी। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती बरती गई जिनमें बिना नंबर प्लेट और हेलमेट के वाहन चलाने वाले भी शामिल थे। यह अभियान 30 सितंबर तक चलेगा।

    Hero Image
    बिना हेलमेट पेट्रोल लेने आए 142 वाहन चालकों का चालान

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। आवास विकास परिषद मुख्यालय के करीब इंडियन आयल के पेट्रोल पंप पर 11.15 बजे सदर के हालिम अंसारी स्कूटी से बिना हेलमेट के पहुंचे, उनके वाहन का चालान करके बिना पेट्रोल दिए वापस लौटा दिया गया।

    कुछ ही मिनट में कैंट निवासी निहाल आनंद भी स्कूटी से पहुंचे हेलमेट नहीं लगा इतना सुनते ही डिग्गी से हेलमेट निकाला। तेलीबाग के रईस अहमद, चिनहट के भोला का भी बिना हेलमेट में चालान हुआ। भोला के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह नजारा सोमवार से शुरू हुए नो हेलमेट नो फ्यूल विशेष अभियान का है, इसने वाहन चालकों व परिवहन अधिकारियों दोनों को शर्मसार किया। लोग अपने जीवन से इतना बेफिक्र हैं कि हेलमेट नहीं लगा रहे, जबकि उन्हें पता है कि सड़क हादसे में उनके सिर में लगी गंभीर चोट से मौत भी हो सकती है।

    वहीं, परिवहन अधिकारी नियमित निरीक्षण नहीं करते इसीलिए अभियान का भी खौफ लोगों में नहीं है। यदि चौराहों व सड़कों पर नियमित निगरानी होती रहे तो सिर पर हेलमेट दिखने लगेगा, क्योंकि बिना हेलमेट में 1000 रुपये का चालान होता है।

    अनमोल तिवारी बाइक से पहुंचे उस पर न तो नंबर प्लेट थी और न ही सिर पर हेलमेट लगा था। अनुज कुमार हाथ में हेलमेट लटकाए पेट्रोल भरवाने पहुंचे टोकने पर झट से हेलमेट सिर पर रख लिया।

    सदर के हफीज अहमद ने सिर पर लगी गोल टोपी को दिखाकर कहा, यही उनका हेलमेट है। उनके वाहन की हेडलाइट भी टूटी थी। ऐसे ही शिवांग वैश्य ने कहा, अभियान की उन्हें जानकारी नहीं थी लेकिन, अब हेलमेट लगाकर आएंगे तभी पेट्रोल भरवाएंगे। जिन पर नियमों का पाठ पढ़ाने का जिम्मा है ऐसे पुलिस के सिपाही भी बिना हेलमेट पेट्रोल पंप पर पहुंचे।

    मोहनलालगंज के इच्छा दीप सिंह के लग्जरी वाहन में काली फिल्म चढ़ी थी, सख्ती पर उन्होंने खुद उसे उखाड़ा। राजधानी में 13 पेट्रोल पंपों पर परिवहन व जिला पूर्ति विभाग के अधिकारियों ने जाकर निगरानी किया और 142 का बिना हेलमेट में चालान किया गया।

    वहीं जिला पूर्ति विभाग ने 21 पेट्रोल पंपों पर अभियान चलाया। सुबह 1090 चौराहे के पास उप परिवहन आयुक्त राधेश्याम, आरटीओ प्रवर्तन प्रभात कुमार पांडेय, एआरटीओ प्रवर्तन राजीव कुमार बंसल व जिला पूर्ति अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने अभियान शुरू किया। यह अभियान 30 सितंबर तक चलेगा।

    बिना हेलमेट ये सड़क हादसे

    • 11 अप्रैल : दुबग्गा इलाके में बाइक सवार पारा के हंस खेड़ा निवासी सुधांशु पाल की मौत
    • 22 जून : दुबग्गा मंडी के पास सड़क हादसे में बिना हेलमेट बाइक चला रहे अर्सलान की मौत
    • 24 जुलाई : बख्शी का तालाब में बिना हेलमेट बाइक चला रहे 18 वर्षीय अभिषेक की गई जान
    • चार अगस्त : काकोरी में बिना हेलमेट बाइक सवार पिता-पुत्र की डाले की टक्कर से मौत

    comedy show banner