Lucknow Plot Scam: आप निवेश करिए हम आपको प्लाट देंगे, ऐसे ही लखनऊ के तीन लोगों से जालसाजों ने कर ली 1.58 करोड़ की ठगी
Lucknow Plot Scam गाजियाबाद की शिप्रा स्टेट कंपनी ने लखनऊ में तीन लोगों से निवेश के नाम पर 1.58 करोड़ की ठगी कर ली। तीनोंं ने गोमती नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। गाजियाबाद की शिप्रा स्टेट कंपनी ने निवेश के नाम पर कई लोगों से 1.58 करोड़ रुपये की ठगी की है। तीन निवेशकों ने कंपनी के निदेशकों के खिलाफ गोमतीनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
तेलीबाग सुभानीखेड़ा की रहने वाली अंजू गुप्ता ने बताया कि गोमतीनगर विवेकखंड में शिप्रा स्टेट कंपनी का आफिस वर्ष 2012 में खुला था। कंपनी के संचालक मोहित सिंह थे। उन्होंने बताया था कि यह गाजियाबाद की कंपनी है। यहां इसका ब्रांच आफिस खोला गया है। साथ ही उन्होंने निवेश के नाम पर अच्छा मुनाफा देने की बात भी कही। कंपनी में प्रकाश पांडेय मैनेजर था। उसने यह स्कीम बताई। इसके बाद 58 लाख रुपये का निवेश किया।
इसी तरह सआदतगंज चूड़ी वाली गली में रहने वाले हितेश खन्ना ने 31 लाख, बहराइच आजाद रोड के राजेश अग्रवाल ने 69 लाख रुपये का निवेश किया था। मोहित ने कहा था कि वह निवेश करने वालों को प्लाट देंगे। प्लाट नहीं दिए तो मुनाफे की रकम के साथ ही रुपया लौटा देंगे। यही उन्होंने एग्रीमेंट में भी कहा था। पीड़ितों ने बताया कि न तो मोहित ने प्लाट दिया और न ही रुपया। रुपयों की मांग पर मोहित टाल मटोल करता रहा। विरोध करने पर मोहित ने धमकी भी दी। इसके बाद तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। इंस्पेक्टर ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
नौकरी के नाम पर डेढ़ लाख ठगे : अलीगंज सेक्टर जे में रहने वाली वीना आडवाणी की एयरपोर्ट अथॉरिटी में नौकरी लगवाने के नाम पर जालसाज ने डेढ़ लाख रुपये ठग लिए। पीड़िता की तहरीर पर अलीगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर के मुताबिक, वीना नौकरी की तलाश कर रही थीं। इस बीच उन्हें एयरपोर्ट अथॉरिटी आफ इंडिया में भर्ती होने की जानकारी हुई। वीना ने इंटरनेट मीडिया पर भर्ती की पोस्ट पर डाले गए नंबर पर फोन किया तो रिसीव करने वाले ने नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया।
वीना ने बताया कि उसने विभिन्न मदों में एक बैंक खाते में डेढ़ लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद फोन काट कर स्विच आफ कर दिया। मामले की जानकारी एसीपी अलीगंज सैय्यद अली अब्बास को दी गई। एसीपी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।