कैफे की आड़ में लखनऊ में हो रहा था ये खेला, पुलिस ने मारा छापा तो उड़ गए होश
लखनऊ के सैरपुर इलाके में पुलिस ने एक हुक्का बार पर छापा मारा। सरस्वती पेट्रोल पंप के पास सिस्टम कैफे एंड रेस्टोरेंट में चल रहे इस अवैध बार से संचालक समेत चार लोग गिरफ्तार किए गए हैं। मौके से 13 हुक्का तम्बाकू और अन्य सामग्री बरामद की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। सैरपुर स्थित सरस्वती पेट्रोल पंप के पीछे सिस्टम कैफे एंड रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहे हुक्का बार पर पुलिस ने छापा मारा। पुलिस ने घेराबंदी कर संचालक समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से 13 हुक्का, चिलम, पाइप फ्लेवर्ड तम्बाकू, चारकोल समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
इंस्पेक्टर सैरपुर मनोज कुमार कोरी ने बताया कि सीतापुर रोड पर सरस्वती पेट्रोल पंप के पास सिस्टम कैफे एंड रेस्टोरेंट में अवैध रूप से हुक्का बार संचालित होने की सूचना मिली। सूचना पर उपनिरीक्षक संदीप कुमार मिश्रा व अनुज गुप्ता ने टीम के साथ गुरुवार रात कैफे में छापेमारी की।
पुलिस टीम पहुंची तो सिस्टम कैफे एंड रेस्टोरेंट में हुक्का बार चलता मिला। बार में कई हुक्के लगे थे। पुलिस कर्मियों को देखते ही कैफे में मौजूद लोग भागने लगे। पुलिस ने घेरकर चार लोगों को पकड़ लिया।
आरोपितों में फैजुल्लागंज निवासी दीपक सिंह, सीतापुर रेउसा निवासी शिवम रस्तोगी, थानगांव निवासी अनुज कुमार व अहमदपुर खेड़ा इटौंजा निवासी दीपू कुमार हैं। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपित दीपक संचालक है, जबकि अन्य तीनों आरोपी रेस्टोरेंट कर्मी हैं। उपनिरीक्षक संदीप कुमार मिश्रा ने सैरपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।