लखनऊ में मकान में फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, परिवार ने पोस्टमार्टम कराने से क्यों किया इनकार?
लखनऊ के कृष्णा नगर में विवाहिता निकिता महाना का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। परिवार ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पति और ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। निकिता के पिता ने बताया कि शादी में उन्होंने काफी दान-दहेज दिया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। कृष्णा नगर क्षेत्र में रविवार 27 वर्षीय विवाहिता निकिता महाना का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मकान में पंखे से लटका मिला था। इस मामले में निकिता के परिवार की ओर से पुलिस आयुक्त से की गई शिकायत के आधार पर पति, ननद और सास ससुर पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर कृष्णानगर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
परिवार ने मुकदमा दर्ज किए बिना पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया था। दिल्ली के मालवीय नगर निवासी राजेश महाना ने बताया कि तीन वर्ष पहले उन्होंने बेटी निकिता की शादी कृष्णा नगर निवासी पार्थ महाना से की थी। इंटरनेट के माध्यम से दोनों परिवारों की सहमति के बाद रिश्ता तय हुआ।
उन्होंने शादी में 15 लाख रुपये के गहने दिए और लगभग 25 लाख रुपये की शादी की थी। 19 अक्टूबर की तड़के पार्थ ने फोन कर बताया कि निकिता की तबीयत खराब है। उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस पर निकिता की मां हवाई जहाज से लखनऊ पहुंची तो निकिता का शव अपोलो अस्पताल में मिला।
आरोप है कि उस वक्त ससुराल का कोई सदस्य अस्पताल में मौजूद नहीं था। निकिता के शरीर पर चोटों के निशान भी थे। कुछ देर बाद निकिता के पिता राजेश व अन्य परिवारजन भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कृष्णा नगर पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
पिता राजेश ने दामाद पार्थ, उसकी बहन, पिता और मां के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने, मारपीट समेत अन्य आरोप लगाए हैं। कृष्णा नगर इंस्पेक्टर प्रद्युम्न कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर दहेज हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारण स्पष्ट हो सकेंगे। इसी आधार पर कार्रवाई होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।