Lucknow News: नाले में गिरी युवती का शव बरामद, जांच की मांग; बंथरा के नगवा नाले में रविवार रात की घटना
लखनऊ के बंथरा में खुर्रमपुर गांव के पास नगवा नाले में डूबी 21 वर्षीय सोनी का शव बरामद हुआ। पुलिस दमकल और एसडीआरएफ की टीम ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद शव को निकाला। सोनी रविवार शाम को अपने भाई के घर खाना लेकर गई थी और देर रात तक नहीं लौटी। परिवार ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। बंथरा के खुर्रमपुर गांव के पास नगवा नाले में डूबी 21 वर्षीय सोनी का शव देर रात तलाशी अभियान के दौरान बरामद हुआ। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस, दमकल और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम ने शव को बरामद किया। परिवार ने जांच की मांग की है।
खुर्रमपुर गांव निवासी सोनी रविवार की शाम गांव के बाहर रहने वाले अपने भाई सर्वेश के घर खाना लेकर गई थी। देर रात तक वापस नहीं लौटी तो परिवार ने खोजबीन शुरू की। पता न चलने पर पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस ने छानबीन शुरू की तो युवती का चप्पल नगवा नाले में मिला। युवती के नाले में डूबने की आशंका जताते हुए दमकल और एसडीआरएफ को बुलाया गया। संयुक्त टीम स्थानीय गोताखोरों की मदद से काफी देर तक युवती की तलाश करती रही, लेकिन कोई पता नहीं चला।
देर रात घटनास्थल से करीब छह सौ मीटर दूर नाले में युवती पड़ी मिली। पुलिस ने बाहर निकालकर उसे सरोजनी नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
परिवार ने जांच की मांग की है। बंथरा इंस्पेक्टर राणा राजेश कुमार ने बताया कि परिवार ने लिखित शिकायत नहीं दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारण स्पष्ट हो जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।