Lucknow News: प्रेम जाल में फंसाकर पिलाई कोल्ड ड्रिंक, नशा होने पर दुष्कर्म कर बना ली वीडियो
लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी में एक मां ने युवक पर बेटी को प्रेम जाल में फंसाकर नशीला पदार्थ मिलाकर बलात्कार करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि युवक ने 15 लाख के जेवर और 50 हजार की नकदी भी वसूल ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने पुलिस पर देरी से कार्रवाई करने का आरोप लगाया है।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी में किशोरी की मां ने युवक पर बेटी को प्रेम जाल में फंसाकर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता का आरोप है कि युवक ने बेटी को झांसे में लेकर 15 लाख रुपये के जेवर और 50 हजार की नकदी भी वसूल ली। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश में जुटी है।
पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने तहरीर के 13 दिन बाद मुकदमा दर्ज किया है। नीलमथा निवासी पीड़िता के मुताबिक उनकी 17 वर्षीय बेटी से मोहनलालगंज के जैतीखेड़ा निवासी हिमांशु तिवारी बातचीत करता था। एक वर्ष से वह बेटी के संपर्क में था। आरोप है कि हिमांशु ने शादी का झांसा देकर बेटी से बातचीत बढ़ाई। 24 अप्रैल को अर्जुनगंज की नई बस्ती में मिलने बुलाया।
यहां कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर बेटी को पिला दिया और अश्लील वीडियो भी बना लिया। आरोप है कि वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवक ने कई बार बेटी से दुष्कर्म किया। पूछने पर बेटी ने पूरी घटना घर में बताई।
आरोप है कि सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस को तहरीर दी गई लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। अधिकारियों से शिकायत पर लगभग दो सप्ताह बाद मुकदमा दर्ज हुआ है। इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़िता के मेडिकल परीक्षण और बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। लापरवाही के आरोप निराधार हैं।
जेवर और नकदी लेने के आरोप
महिला ने आरोप लगाए कि हिमांशु ने बेटी से घर में रखे 15 लाख रुपये के गहने और 50 हजार रुपये की नकदी भी धोखे से ले ली। 16 अगस्त को जन्माष्टमी पर एक कार्य्रकम में जाना था। घर में गहने ढूंढे जब गहने नहीं मिले तो बेटी से पूछा इस पर उसने पूरी बात बताई। इसके बाद परिवार को मामले की जानकारी हुई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।