Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Weather: यूपी में अब बढ़ेगी ठंड, लखनऊ में हल्की बारिश के बाद वायु प्रदूषण में मामूली सुधार, हवायें चलने से ग‍िरा पारा

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Sun, 12 Nov 2023 10:24 AM (IST)

    दीपावली से ठीक पहले यूपी में मौसम ने तेजी से करवट ली। शनिवार की सुबह राजधानी लखनऊ सहित कई ज‍िलों में बादल छाये रहने के साथ हल्‍की बारिश के बाद बूंदों ने मौसम में ठंडक बढ़ा दी है। आज सुबह से कई ज‍िलों में ठंडी हवाएं चल रही हैं। द‍िवाली से ठीक पहले मौसम में आए बदलाव से अचानक सर्दी बढ़ गई है।

    Hero Image
    UP Weather: यूपी में अब बढ़ेगी ठंड

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। दीपावली पर मौसम ने करवट ली। शनिवार को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में धुंध और बादल छाए रहे। लखनऊ में भोर में हल्की बारिश और हवाएं चलने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। दिनभर धुंध छाई रही। मौसम में बदलाव की वजह से वायु प्रदूषण में मामूली सुधार हुआ है। एक्यूआइ (एयर क्वालिटी इंडेक्स) का स्तर हल्की गिरावट के साथ 176 हो गया, लेकिन यह भी खराब स्थिति है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाम से भी बढ़ रहा प्रदूषण त्योहार की वजह से शहर में बड़ी संख्या में वाहनों की आवाजाही लगी है। सड़कों में अधिक वाहनों के चलते ज्यादातर लाल बत्ती पर गाडियां देर तक रुक रही हैं। खास बात यह है कि जाम में फंसे लोग अपने वाहन बंद नहीं करते हैं, क्योंकि गाड़ियां धीरे-धीरे आगे बढ़ंती हैं। ऐसे में एक जगह खड़ें कई वाहन एक साथ धुआं छोड़ते हैं, जिससे वायु की गुणवत्ता पर असर पड़ता है।

    प्रदूषण बोर्ड का मानना है कि जाम की वजह से भी हवा की गुणवत्ता खराब हो रही है। कई दिन बाद लखनऊ का एक्यूआइ का स्तर दो सौ से नीचे आया है। हवा या तेज बारिश से ही वायु प्रदूषण कम हो सकता है, लेकिन राजधानी में छिटपुट बरसात से इस पर कोई खास असर नहीं हुआ।

    अब बढ़ेगी ठंड

    मौसम विभाग के वैज्ञानिक मुहम्मद दानिश के मुताबिक, हरियाणा और पंजाब की ओर सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में अचानक मौसम ने करवट ली। अब बारिश के अनुमान नहीं हैं। रविवार से आसमान साफ रहेगा। हालांकि, अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जाएगी। इस वजह से ठंड बढ़ेगी।

    इन जिलों में भी गिरेगा तापमान

    मुहम्मद दानिश ने बताया कि शनिवार को हुई हल्की बारिश की का असर तापमान पर पड़ा है। लखनऊ में अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रविवार से तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी। राजधानी के अलावा बाराबंकी, हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात, इटावा, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर और वाराणसी समेत बलिया बहराइच और प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। इन जिलों का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस से लेकर 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है।

    यह भी पढ़ें: खाकी फिर हुई शर्मशार! बंधक बनाकर लूट मामले में पुलिस ने बदलवाई तहरीर, सीएम के निर्देश पर अफसरों ने साधी चुप्पी

    यह भी पढ़ें: अतीक ने ही लखनऊ में महिला के नाम बनाई थी बेनामी संपत्ति, गुर्गे खालिद की पत्नी के नाम पर था अपार्टमेंट