Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Awas Yojana: यूपी के ढाई लाख लोगों को म‍िलेगा अपना घर, योगी सरकार ने स्‍वीकृत क‍िए 735 करोड़ रुपये

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 07:00 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 में 735.94 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। इस योजना के तहत बनने वाले हर घर की जियो टैगिंग अनिवार्य कर दी गई है। शासन ने धन का सही उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इस योजना से प्रदेश में आवंटित 252605 आवासों का निर्माण कार्य पूरा करने में मदद मिलेगी।

    Hero Image
    उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ।- फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। शासन ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 में 735.94 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। इसमें केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों का अंश शामिल है। धनराशि स्वीकृत करने के साथ ही प्रत्येक आवास की जियो टैगिंग, फोटो-वीडियो रिकार्डिंग अनिवार्य की गई है। निर्माण कार्यों में राष्ट्रीय भवन संहिता (एनबीसी) के मानकों और आपदा प्रतिरोधी सुविधाओं का पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शासन ने निर्देश दिए हैं कि धन का अनुचित उपयोग होने पर पूरी राशि ब्याज सहित भारत सरकार को लौटानी होगी। परियोजना के लिए पहले से किसी अन्य स्रोत से धनराशि प्राप्त न होने की पुष्टि सूडा और डूडा को करनी होगी।

    नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने कहा कि धनराशि जारी होने से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के लक्ष्य हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। गौरतलब है कि इस योजना के तहत प्रदेश को 2,52,605 आवास आवंटित किए गए हैं।

    यह भी पढ़ें- UPPCL: यूपी में उपभोक्ताओं 6000 में मिलेगा बिजली कनेक्शन? पावर कॉर्पोरेशन के फैसले से मचा हंगामा