यूपी के इस जिले में 25 घंटे बाद आई बिजली, विभाग ने NHAI को भेजा 10 लाख का नोटिस
लखनऊ-हरदोई राजमार्ग पर सड़क चौड़ीकरण के दौरान काकोरी में जेसीबी से बिजली लाइन कटने से 11000 उपभोक्ता प्रभावित हुए। बिजली विभाग ने एनएचएआइ को 10 लाख का नोटिस भेजा है। उपभोक्ताओं ने कार्यस्थल पर विरोध प्रदर्शन किया। सरोसा उपकेंद्र में खराबी और बाजनगर में लाइन कटने से अन्य क्षेत्रों में भी बिजली बाधित रही। एनएचएआइ के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। लखनऊ हरदोई राजमार्ग पर सड़क चौड़ीकरण के चलते जेसीबी ने रविवार सुबह काकोरी में भूमिगत लाइन काट दी थी। सुबह नौ बजे गई बिजली सोमवार सुबह 10 बजे चालू हो सकी। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ( एनएचएआइ) द्वारा यहां सड़क चौड़ीकरण का काम कराया जा रहा है।
बिजली न आने से करीब 11,000 उपभोक्ताओं को बिजली और पानी दोनों के संकट का सामना करना पड़ा। बिजली विभाग ने एनएचएआइ को 10 लाख रुपये की नोटिस जारी किया है। उधर, उपभोक्ताओं ने भी रविवार पूरे दिन बिजली संकट के विरोध में कार्य स्थल पर हंगामा भी किया।
हालांकि, बिजली को चालू करने में पूरी रात कर्मचारी-अभियंता लगे रहे, यहां सुबह क्षतिग्रस्त केबल को बदला जा सका।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।