Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Road Widening: यूपी में NHAI तो कर रहा था सड़क चौड़ीकरण का काम, फिर क्यों पहुंच गया 10 लाख का नोटिस?

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 10:00 AM (IST)

    लखनऊ-हरदोई राजमार्ग पर सड़क चौड़ीकरण के दौरान काकोरी में भूमिगत लाइन कटने से 11000 उपभोक्ता बिजली और पानी के संकट से जूझ रहे हैं। एनएचएआई द्वारा कराए जा रहे कार्य में लापरवाही के चलते यह समस्या हुई जिसके कारण बिजली विभाग ने एनएचएआई को 10 लाख रुपये की नोटिस जारी की है। उपभोक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन भी किया।

    Hero Image
    काकोरी में 25 घंटे बाद आई बिजली, एनएचएआई को 10 लाख का नोटिस

    जागरण संवाददाता ,लखनऊ l लखनऊ हरदोई राजमार्ग पर सड़क चौड़ीकरण के चलते जेसीबी ने रविवार सुबह काकोरी में भूमिगत लाइन काट दी थी। सुबह नौ बजे गई बिजली सोमवार सुबह 10 बजे चालू हो सकी।

    भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण( एनएचएआई) द्वारा यहां सड़क चौड़ीकरण का काम कराया जा रहा है। बिजली न आने से करीब 11000 उपभोक्ताओं को बिजली और पानी, दोनों के संकट का सामना करना पड़ा। बिजली विभाग ने एनएचएआई को 10 लाख रुपये की नोटिस जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर, उपभोक्ताओं ने भी रविवार पूरे दिन बिजली संकट के विरोध में कार्य स्थल पर हंगामा भी किया। हालांकि, बिजली को चालू करने में पूरी रात कर्मचारी-अभियंता लगे रहे, यहां सुबह क्षतिग्रस्त केबल को बदला जा सका।

    अभियंताओं के मुताबिक सरोसा बिजली उपकेंद्र के वैक्यूम सर्किट ब्रेकर में फ्लेश ओवर होने से दोपहर 12:20 से दो घंटे तक बिजली ठप रही।

    वही एनएचएआई ने बाजनगर रेलवे ओवर ब्रिज के पास ठेकेदार ने जेसीबी मशीन से 33 केवी लाइन को काट दिया, जिससे टिकैतगंज, बुधड़िया, रसूलपुर,अल्लुपुर, खलिशपुर, शाहपुर, भटाऊ जमालपुर,सरैय्या ,बसरैला,भुलाईखेड़ा, भलिया ,आबिद खेड़ा बिगहु,गोहरामऊ ,सिमरामऊ, भलिया चौराहा,बाहरू, नई बस्ती, बंडाखेड़ा ,मेहंदीनगर ,तिलुसवा, भगमतखेड़ा, गुरदीनखेड़ा समेत 50 गांव सहित काकोरी कस्बे, हरदोई रोड की बिजली रविवार पूरा दिन एवं रात गायब रही।

    वही सर्कल चार के अधीक्षण अभियंता भविष्य कुमार सक्सेना ने बताया कि लापरवाही से खोदाई के दौरान 33 केवी केबल काटने और उसकी जगह नई केबल बिछाने की क्षतिपूर्ति के लिए एनएचएआई के खिलाफ काकोरी पुलिस को तहरीर दी गई है। 500 मीटर नई केबल बिछाने सहित अन्य लागत सहित 10 लाख रुपये की नोटिस भी जारी की गई है।

    comedy show banner