Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैयद मोदी बैडमिंटन चैंपियनशिप : प्रणय और आकर्षी अगले दौर में, सिंधू का मुकाबला आज

    By Anurag GuptaEdited By:
    Updated: Wed, 19 Jan 2022 12:15 AM (IST)

    कोरोना रिपोर्ट में देरी होने से पीवी सिंधू समेत कई खिलाडिय़ों का मैच टला। गोमतीनगर स्थित बाबू बनारसी दास (बीबीडी) बैडमिंटन अकादमी में मंगलवार से शुरू हुई इस सैयद मोदी बैडमिंटन चैंपियनशिप में स्टार भारतीय शटलर और खिताब के प्रबल दावेदार समीर वर्मा चोटिल होने के चलते बाहर हो गए।

    Hero Image
    बीबीडी बैडमिंटन अकादमी में सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप शुरू।

    लखनऊ, जागरण संवाददाता। राष्ट्रमंडल खेल-2018 के मिक्स टीम के स्वर्ण पदक विजेता और एशियाड-2018 के पुरुष एकल कांस्य पदक विजेता एचएस प्रणय ने सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप के पहले दौर में शानदार जीत दर्ज की। महिला एकल में शीर्ष वरीय आकर्षी कश्यप ने भी जीत से अंतिम 16 का टिकट हासिल किया। दूसरी ओर कोरोना रिपोर्ट पेंडिंग होने के चलते रियो ओलिंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधू सहित कई खिलाडिय़ों के मैचों को टाल दिया गया। अब सिंधू का मुकाबला बुधवार को तान्या हेमंत से होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोमतीनगर स्थित बाबू बनारसी दास (बीबीडी) बैडमिंटन अकादमी में मंगलवार से शुरू हुई इस सैयद मोदी बैडमिंटन चैंपियनशिप में स्टार भारतीय शटलर और खिताब के प्रबल दावेदार समीर वर्मा चोटिल होने के चलते बाहर हो गए। उनके भाई सौरभ वर्मा को भी पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा। पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन रितुपर्णा दास को हमवतन मुग्धा ने 21-13, 21-14 से मात दी।

    शुभांकर डे भी बाहर : भारत के शुभांकर डे भी चोट के चलते बाहर हो गए। उनका मैच भारत के कार्तिकेय गुलशन कुमार से था, जिसमें शुभांकर 9-2 से पिछड़ रहे थे तभी उन्होंने मैच छोड़ दिया।

    प्रणय ने यूक्रेन के डायनेलो को हराया : पुरुष एकल में एचएस प्रणय ने यूक्रेन के डायनेलो बोस्निवक को 36 मिनट चले मैच में 21-14, 21-18 से हराया। पहले गेम में प्रणय ने तेज शुरुआत की, लेकिन उनका प्रतिद्वंद्वी से एक-एक अंक के लिए कड़ा संघर्ष हुआ। हालांकि प्रणय ने 11-11 के स्कोर से बराबरी के बाद अंक जुटाते हए 17-11 का स्कोर बनाया। इसके बाद यूक्रेन की खिलाड़ी ने एक अंक हासिल किया, लेकिन प्रणय ने तेजी से अंक बटोरते हुए यह गेम 21-14 से जीत लिया।

    दूसरे गेम में प्रणय शुरुआत में पिछड़ गए, लेकिन उन्होंने बैकहैंड शाट अच्छा खेलते हुए 5-5 के स्कोर से वापसी की। प्रणय 10-9 से अंक बटोरते हुए 14-9 तक गेम को ले गए। उन्होंने ड्राप शाट का सहारा लिया और 19-18 के स्कोर के बाद गेम प्वाइंट बनाते हुए 21-18 से जीत दर्ज की।

    डेचिओ से हारे सौरभ : भारत के सौरभ वर्मा को अजरबैजान के एडी रेस्की डेचिओ ने तीन गेम तक चले मुकाबले में 15-21, 21-19, 21-18 से मात दी। स्टार भारतीय शटलर और मोदी बैडमिंटन में 2017 और 2018 के एकल विजेता समीर वर्मा का मुकाबला आयरलैंड के नात नेग्यून से था, जिसमें पहले गेम में आयरिश खिलाड़ी 7-2 से आगे थे, तभी समीर वर्मा ने इंजरी की शिकायत के चलते मैच छोड़ दिया।

    चार खिलाड़ी कोरोना संक्रमित : चैंपियनशिप के पहले दिन चार खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके चलते उनके प्रतिद्वंद्वियों ने वाकओवर के सहारे अगले दौर में प्रवेश किया।

    भारत की अस्मिता चालिहा, एकल खिलाड़ी राहुल यादव, श्रुति मिश्रा और संयोगिता घोरपड़े की जोड़ी की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है। अस्मिता का मैच मालविका बनसोड से था। इंडिया ओपन के प्री क्वार्टर फाइनल में साइना नेहवाल को मात देने वाली मालविका ने वाक ओवर के चलते अंतिम 16 मेें जगह बना ली। राहुल यादव का मैच हमवतन प्रियांशु राजावत और श्रुति मिश्रा और संयोगिता का मैच भारत की ही रिया मुखर्जी और शिवानी संतोष सिंह के साथ था। इनके जोड़ीदार को वाक ओवर दिया गया। चारों संक्रमितों ने चैंपियनशिप से नाम वापस ले लिया है।