Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरदोई में गुटखा कारोबारी के घर व प्रतिष्ठानों पर साठ घंटे से छापेमारी जारी, नजदीकियों के यहां भी रेड

    By Anurag GuptaEdited By:
    Updated: Sat, 05 Mar 2022 06:55 AM (IST)

    उत्‍तर प्रदेश के हरदोई ज‍िले में गुटखा कारोबारी के घर व प्रतिष्ठानों पर साठ घंटे से लगातार छापेमारी जारी है। आईटी टीम ने कारोबारियों के नजदीकी लोगों क ...और पढ़ें

    Hero Image
    हरदोई में बुधवार से चल रही है जांच, शुक्रवार को भी रही जारी।

    हरदोई, जागरण संवाददाता। शहर के गुटखा कारोबारी के घर व प्रतिष्ठानों पर शुक्रवार को भी जांच जारी रही। आयकर विभाग की टीम ने कारोबारी और उनके नजदीकियों की आय के विषय में जानकारी लेकर कई अभिलेख जब्त किए हैं। वहीं आयकर विभाग से जो जानकारी मिली उसके अनुसार कारोबारी के नजदीकी भी जांच के दायरे में हैं। कुछ के यहां छापेमारी भी हुई। वहीं कारोबारी के घर के बाहर सन्नाटा रहा और पीएसी तैनात रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर के नघेटा रोड निवासी गुटखा कारोबारी प्रवीण अवस्थी व सुधीर अवस्थी के घर, प्रतिष्ठान, फैक्ट्री व गोदाम पर बुधवार की सुबह आयकर टीम ने उपनिदेशक भारत अवस्थी के नेतृत्व में छापेमारी शुरू की थी। टीम उनके संस्थानों की जांच कर रही है। टीम को दो करोड़ 79 लाख रुपये मिले थे, जिन्हें एसबीआई की शाखा में जमा करा दिया था। आईटी टीम की छापेमारी शुक्रवार को भी जारी रही। टीम के सदस्यों ने कारोबारी के नजदीकियों के यहां पर भी छापेमारी की और जांच पड़ताल की। विभागीय सूत्रों के अनुसार टीम को कई बेनामी संपत्तियों के कागजात भी मिले हैं। टीम ने कई अभिलेखों को जब्त कर लिया है। अभिलेखों की जांच में कई राज खुल सकते हैं। टीम में ज्वाइंट कमिश्नर आयकर सौरभ दुबे, वरिष्ठ आयकर अधिकारी वीएन सिंह, आयकर अधिकारी रामाधार, आयकर निरीक्षक अर्पित कुमार आदि शामिल हैं।

    शहर में अब तक की सबसे बड़ी है रेड : जिले में आयकर विभाग की अब तक सबसे बड़ी रेड है। आयकर टीम की लगातार 60 घंटाें से चल रही छापेमारी लोगोें के लिए कौतुहल का विषय बनी हुई है। लोग आयकर टीम के छापेमारी के परिणाम को जानने के लिए उत्सुक नजर आए। 

    जांच के बाद होगी कार्रवाई : आयकर टीम के अधिकारियों के अनुसार छापेमारी में कई अभिलेख और अन्य इलेक्ट्रानिक डिवाइस मिली है। जिनकी जांच पड़ताल की जाएगी। कारोबारी की आय का आकलन किया जाएगा। उसी के अनुसार दर्ज किए गए रिटर्न से मिलान कर टैक्स चोरी है या नहीं इसका आकलन होगा। उसी के अनुसार विभागीय नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।