Lucknow News: RPF ने पांच नाबालिगों को तस्करी से बचाया, बिहार से ले जाए जा रहे थे पंजाब
लखनऊ में आरपीएफ जवानों ने बिहार से पंजाब ले जाए जा रहे पांच नाबालिगों को बचाया। गंगा सतलज एक्सप्रेस में एक तस्कर इन नाबालिगों को पंजाब ले जा रहा था जिसकी सूचना आरपीएफ को मिली थी। पूछताछ में मामला खुलने पर तस्कर को गिरफ्तार कर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को सौंप दिया गया है। नाबालिगों के परिवारवालों को बुलाया गया है और उनकी काउंसलिंग की जा रही है।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। बिहार से पंजाब ले जाए जा रहे पांच नाबालिगों को आरपीएफ जवानों ने बचा लिया। इन नाबालिगों को ले जा रहे एक तस्कर को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया।
गंगा सतलज एक्सप्रेस से नाबालिगों को लेकर एक तस्कर पंजाब जा रहा था। इन नाबालिगों के बारे में आरपीएफ को सूचना मिली।
आरपीएफ ने जब नाबालिगों से पूछताछ की तो मामला पकड़ा गया। गिरफ्तार आरोपी को आरपीएफ ने जांच के लिए एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को सौंप दिया।लखनऊ को सौंप दिया है। वही नाबालिगों के परिवारवालों को बुलाया गया है। नाबालिगों को काउंसलिंग की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।