Ayushman Card: आयुष्मान भारत योजना को लेकर आया बड़ा अपडेट, कार्ड धारक लाभार्थी को मिलेगी यह सुविधा
उत्तर प्रदेश में आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी! राज्य स्वास्थ्य एजेंसी साचीज ने सारथी ऐप बनाया है। यह ऐप लाभार्थियों को उनके आसपास के आयुष्मान योजना के अंतर्गत आने वाले अस्पतालों को खोजने में मदद करेगा। ऐप पर अस्पतालों का सटीक लोकेशन मिलेगा जिससे मरीजों को सही अस्पताल तक पहुंचने में आसानी होगी। यह ऐप जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। इमरजेंसी के समय आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में सूचीबद्ध विशेषज्ञ अस्पतालों का चयन अब आयुष्मान कार्ड धारक लाभार्थी आसानी से कर सकेंगे।
राज्य स्वास्थ्य एजेंसी साचीज ने इसके लिए एक एप विकसित किया है, जिसे “सारथी” नाम दिया गया है। एप पर लाभार्थी के घर के आसपास स्थित योजना में सूचीबद्ध अस्पतालों का सटीक लोकेशन मिलेगा। परिजन मरीज को लेकर बिना किसी भटकाव के विशेषज्ञ अस्पताल पहुंच सकेंगे।
साचीज की मुख्य कार्यपालक अधिकारी अर्चना वर्मा के मुताबिक एप तैयार किया जा चुका है। टेस्टिंग की जा रही है। एक पखवारे के अंदर ही इसे लांच किया जाएगा।
पहले फेज में इस एप पर यूपी में सूचीबद्ध सरकारी और निजी क्षेत्र के अस्पतालों का सटीक लोकेशन डाला जा रहा है।
दूसरे फेज में एप पर योजना के लाभार्थियों के लिए अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी। यह एप सिर्फ यूपी के लिए है।
सीईओ के मुताबिक, मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश में आयुष्मान योजना के 5.29 करोड़ लाभार्थी हैं। कुल सूचीबद्ध अस्पतालों की संख्या 5958 है।
साचीज द्वारा इस समय योजना में सूचीबद्ध अस्पतालों के सटीक जियो टैगिंग के लिए ऑनलाइन सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। सूत्रों के माध्यम से अस्पतालों के सटीक लोकेशन को एकत्र कर एप पर डाला जा रहा है।
1500 से अधिक अस्पताल अब तक अपने लोकेशन का विवरण दे चुके हैं। इस कवायद का उद्देश्य यह है कि सूचीबद्ध अस्पतालों तक लाभार्थी आसानी से पहुंच सकें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।