60 मीटर तक उठाकर ले गए, फिर लात मारकर तोड़ दिया Lock; स्कूटी चोरी के इस तरीके ने लोगों के उड़ाए होश
लखनऊ के इंदिरानगर इलाके में एक घर के बाहर खड़ी स्कूटी को चोरों ने 60 मीटर तक उठाकर ले गए और लॉक तोड़कर फरार हो गए। नगराम के रहने वाले राहुल नामक पीड़ित जो इंदिरानगर में काम करते हैं ने 27 अगस्त को अपनी स्कूटी खड़ी की थी। पुलिस में शिकायत के बाद मामला दर्ज किया गया है और पुलिस से कार्रवाई की मांग की गई है।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। इंदिरा नगर के मथुरा विहार में एक घर के बाहर खड़ी स्कूटी को चोर 60 मीटर तक उठाकर ले गए। मुख्य सड़क पर पहुंचे तो लात मारकर लाक तोड़ा दिया। इसके बाद स्कूटी लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कराया है।
नगराम के सैय्यदवाड़ा निवासी राहुल इंदिरानगर में नौकरी करते हैं। आरोप है कि 27 अगस्त की दोपहर उन्होंने स्कूटी घर के बाहर खड़ी की थी और काम से चले गए। इसके बाद दो युवक पहुंचे और स्कूटी के आसपास टहलने लगे। कुछ देर टहलने के बाद मौका देखकर आरोपितों ने स्कूटी को उठाया और उसे लेकर मुख्य सड़क तक गए।
इसके लात मारकर स्कूटी का लाक तोड़ा और लेकर चले गए। यह पूरी घटना घर के पास लगे सीसी कैमरे में कैद हुई है। आरोप है कि पुलिस से शिकायत पर इंदिरानगर थाने में मुकदमा नहीं दर्ज हुआ। अधिकारियों से गुहार लगाने पर 29 अगस्त को मुकदमा दर्ज किया गया। उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।