Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के एक्सपोर्टर्स पर सबसे ज्‍यादा पड़ेगा अमेर‍िका के साथ चल रहे टैर‍िफ वॉर का असर, जानें कैसे?

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 03:05 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश से अमेरिका को सबसे ज्यादा उत्पादों का निर्यात होता है। अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ का प्रदेश के निर्यातकों पर गहरा असर पड़ेगा। पिछले वित्तीय वर्ष में 35545 करोड़ रुपये के उत्पादों का निर्यात हुआ। टैरिफ के कारण उत्पादों की लागत बढ़ने से निर्यातकों को भारी चुनौती का सामना करना पड़ेगा।

    Hero Image
    न‍िर्यात पर पड़ेगा टैरिफ वॉर का बड़ा असर।

    मनोज त्रिपाठी, लखनऊ। अमेरिका के साथ चल रहे टैरिफ वॉर के कारण उत्तर प्रदेश के निर्यातकों पर सबसे ज्यादा असर पड़ेगा। उत्तर प्रदेश से विभिन्न उत्पादों का सबसे ज्यादा निर्यात अमेरिका को किया जा रहा है। पिछले वित्तीय वर्ष में अमेरिका को 35,545 करोड़ रुपये के उत्पादों का निर्यात उत्तर प्रदेश से किया गया है, जबकि वर्ष 2023-24 में 32,490 करोड़ रुपये के उत्पादों का निर्यात किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिकी बाजार में उत्तर प्रदेश से इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रॉनिक्स, गारमेंट, लेदर उत्पाद, आम, फार्मास्यूटिकल व ओडीओपी (एक जिला एक उत्पाद) उत्पादों का निर्यात किया जा रहा है। अन्य देशों के मुकाबले अमेरिका से पिछले वर्ष 19 प्रतिशत निर्यात किया गया था।

    अमेरिका ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। इससे अमेरिकी बाजार तक उत्तर प्रदेश के उत्पादों की पहुंच महंगी दरों पर होगी। नतीजतन उत्पादों की कीमत भी बढ़ानी पड़ेगी। टैरिफ वार के कारण विभिन्न क्षेत्रों के उत्पादों से संबंधित 30 प्रतिशत से ज्यादा आर्डर अमेरिकी कंपनियों ने पहले से ही रोक दिए हैं।

    फेडरेशन आफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन (फिओ) के अध्यक्ष एससी रल्हन ने बताया कि भारत पर अमेरिका के अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ लगने से निर्यात को बड़ा झटका लगेगा। अमेरिकी बाज़ार में हमारे लगभग 55 प्रतिशत शिपमेंट सीधे तौर पर प्रभावित हुई है। उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा निर्यात अमेरिका को हो रहा है। इसलिए उत्तर प्रदेश के निर्यातकों को कम प्रतिस्पर्धी देशों की तुलना में 30-35 प्रतिशत ज्यादा कीमत पर उत्पाद बेचने पड़ेंगे, जो बड़ी चुनौती है। कई निर्यात आर्डर पहले ही रोक दिए गए हैं क्योंकि खरीदार बढ़ी हुई लागत के मद्देनजर अपनी रणनीति तय कर रहे हैं। टैरिफ का झटका निर्यातकों को पुराने ग्राहकों को खोने के लिए मजबूर कर सकता है।

    इन उत्पादों का निर्यात होगा बड़ी चुनौती

    टैरिफ वार का सर्वाधिक प्रभाव आर्गेनिक व इनआर्गेनिक केमिकल पर पड़ेगा। इस पर 54 प्रतिशत टैरिफ लगेगा। इसी प्रकार भदोही के कालीन उद्योग पर इसकी बड़ी मार पड़ सकती है। कालीन पर 52.9 प्रतिशत टैरिफ लगेगा। रेडीमेट गारमेंट पर 63.9 प्रतिशत, कपड़ा व कपड़े के उत्पादों पर 59 प्रतिशत, हीरा, सोना व ज्वैलरी पर 52.1 प्रतिशत, मशीनरी व मैकेनिकल उत्पादों पर 51.3 प्रतिशत, फर्नीचर व गद्दों पर 52.3 प्रतिशत टैरिफ लगेगा।

    यह भी पढ़ें- भारत पर 50% अमेरिकी टैरिफ के एलान पर भड़कीं मायावती, केंद्र सरकार से की ये मांग