Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    लखनऊ में 12 से सूख जाएंगी घरों में लगी टोटी, शुरू होगी पानी टंकियों की सफाई, इसका रखें ध्‍यान

    By Anurag GuptaEdited By:
    Updated: Wed, 10 Feb 2021 11:05 AM (IST)

    Water crisis in Lucknow जलकल के महाप्रबंधक एसके वर्मा ने बताया कि जिन टंकियों से क्षेत्रों में पानी की सप्लाई होती है वहां के निवासी पानी एकत्र कर लें जिससे पेयजल संकट से बचा जा सके। दरअसल पानी टंकियों को समय-समय पर साफ किया जाता है।

    Hero Image
    जलकल विभाग ने दी जानकारी, दी गई तिथियों में बचाकर रखें पानी, शहर के लगभग सभी इलाकों में चलेगा काम।

    लखनऊ, जेएनएन। Water crisis in Lucknow: टंकियों की सफाई के चलते शहर के कई इलाकों में पेयजल संकट रहेगा। यह काम 12 से 25 फरवरी तक चलेगा। जलकल के महाप्रबंधक एसके वर्मा ने बताया कि जिन टंकियों से क्षेत्रों में पानी की सप्लाई होती है, वहां के निवासी पानी एकत्र कर लें, जिससे पेयजल संकट से बचा जा सके। दरअसल, पानी टंकियों को समय-समय पर साफ किया जाता है। साल में एक बार फरवरी व मार्च में टंकियां साफ की जाती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब कहां होगी पानी टंकी की सफाई

    • 11 फरवरी खुर्रमनगर, 17 फरवरी विकास नगर सेक्टर-आठ
    • 22 फरवरी राजीवनगर कल्याणपुर
    • 25 फरवरी आदिलनगर, दो मार्च विकास नगर सेक्टर-11
    • पांच मार्च विकास नगर सेक्टर-13
    • आठ मार्च विकास नगर सेक्टर-तीन
    • 12 मार्च विकास नगर सेक्टर-चार
    • 15 मार्च विकास नगर सेक्टर-पांच

    आलमबाग में यहां रहेगा पानी का संकट

    • दस फरवरी को आजादनगर ओवरहेड टैंक के अंतर्गत आने वाले (मधुवन नगर, जयप्रकाश नगर, साकेतपुरी, आजादनगर, विश्वेश्वर नगर
    • 12 फरवरी को चंदरनगर ओवरहेड टैंक के अंतर्गत आने वाले चंदरनगर, ओमनगर, जयप्रकाश नगर, रामनगर, भिलावां, अमरूदीबाग, भिलावां, शक्तिनगर, कुरियाना, अर्जुननगर, पूरन नगर, ऋषि नगर, पुराना सरदारी खेड़ा
    • 15 फरवरी को कृष्णानगर ओवरहेड टैंक की सफाई होगी। इससे कृष्णानगर, विजयनगर, विनयनगर, बजरंगनगर, मानसनगर, सुभाषनगर, जाफरखेड़ा, भोलाखेड़ा, आशुतोषनगर, तिवारीपुरम, शिवनगर क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति रहेगी प्रभावित
    • 18 फरवरी को मानसनगर सेक्टर के पार्क ओवरहेड टैंक की होगी सफाई। इससे नारायणपुरी, इंद्रपुरी और मानसनगर में पेयजल आपूर्ति रहेगी प्रभावित
    • बीस फरवरी को इंद्रलोक कालोनी के ओवरहेड टैंक की सफाई के कारण इंद्रलोक कालोनी में रहेगा पानी का संकट

    अधिकारियों के सीयूजी नंबर बदले

    जलकल के तीन अधिकारियों के सीयूजी मोबाइल नंबरों में बदलाव हुआ है। ये निम्न हैं-

    • जोन छह के अधिशासी अभियंता वंशीधर राजपूत : 6390260281
    • जोन तीन के सहायक अभियंता मनोज शुक्ला : 6390260042
    • सहायक अभियंता अनिरुद्ध भारती जोन पांच और आठ : 6390260282