बाराबंकी में खड़े ट्रक में घुसी कार, हादसे में फरीदाबाद के तीन लोगों की मौत; दो गंभीर
लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर सफदरगंज थाना के रसौली के पास हुआ दर्दनाक हादसा। फरीदाबाद से देवरिया जा रहे थे कार सवार पांच लोग। चालक व एक महिला की हालत गंभीर। हादसे में दो महिलाओं सहित तीन की मौत हो गई। दुर्घटनाग्रस्त वाहन से मिले मोबाइल से मृतकों की शिनाख्त हुई।

बाराबंकी, जेएनएन। लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर सफदरगंज थाना के रसौली के पास तेज रफ्तार टीयूवी कार शनिवार देर शाम सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में कार सवार दो महिलाओं सहित तीन की मौत हो गई, जबकि वाहन चालक सहित दो गंभीर रूप से घायल हो गए। आननफानन में ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। दुर्घटनाग्रस्त वाहन से मिले मोबाइल से मृतकों की शिनाख्त हुई।
फरीदाबाद से देवरिया जा रहे थे कार सवार
बताया जाता है कि टीयूवी सवार हरियाणा के फरीदाबाद से देवरिया जा रहे थे। इनकी शिनाख्त दुर्घटना ग्रस्त वाहन में मिले मोबाइल के जरिये की गई है। एसओ सफदरगंज श्रवण कुमार ने बताया मोबाइल फोन से परिवारजन से बात हुई। उनके मुताबिक, मृतकों में फरीदाबाद के एवरेस्ट ओमेक्स सेक्युरिटी, सेक्टर-85 के बृज गोपाल गुप्ता की पत्नी रश्मि, पुत्र कुशाग्र (12) और फरीदाबाद के ही सेक्टर 78 के आई ब्लॉक के गिरजा शंकर कि पुत्री नंदिनी शामिल हैं। जबकि, घायल गिरी प्रसाद वाहन चालक है जो फरीदाबाद कोडल पलवल नरेना का रहने वाला है। वहीं, घायल युवती सेक्टर- 78 की वीके पूजारानी पुत्री यादराम यादव है। यह लोग फरीदाबाद से देवरिया जा रहे थे तभी ये हादसा हुआ। परिवारजन वहां से आने के लिए निकल चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।