Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाराबंकी में खड़े ट्रक में घुसी कार, हादसे में फरीदाबाद के तीन लोगों की मौत; दो गंभीर

    By Divyansh RastogiEdited By:
    Updated: Sun, 20 Dec 2020 07:21 AM (IST)

    लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर सफदरगंज थाना के रसौली के पास हुआ दर्दनाक हादसा। फरीदाबाद से देवरिया जा रहे थे कार सवार पांच लोग। चालक व एक महिला की हालत गंभीर। हादसे में दो महिलाओं सहित तीन की मौत हो गई। दुर्घटनाग्रस्त वाहन से मिले मोबाइल से मृतकों की शिनाख्त हुई।

    Hero Image
    लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर सफदरगंज थाना के रसौली के पास हुआ दर्दनाक हादसा।

    बाराबंकी, जेएनएन। लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर सफदरगंज थाना के रसौली के पास तेज रफ्तार टीयूवी कार शनिवार देर शाम सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में कार सवार दो महिलाओं सहित तीन की मौत हो गई, जबकि वाहन चालक सहित दो गंभीर रूप से घायल हो गए। आननफानन में ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। दुर्घटनाग्रस्त वाहन से मिले मोबाइल से मृतकों की शिनाख्त हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरीदाबाद से देवरिया जा रहे थे कार सवार 

    बताया जाता है कि टीयूवी सवार हरियाणा के फरीदाबाद से देवरिया जा रहे थे। इनकी शिनाख्त दुर्घटना ग्रस्त वाहन में मिले मोबाइल के जरिये की गई है। एसओ सफदरगंज श्रवण कुमार ने बताया मोबाइल फोन से परिवारजन से बात हुई। उनके मुताबिक, मृतकों में फरीदाबाद के एवरेस्ट ओमेक्स सेक्युरिटी, सेक्टर-85 के बृज गोपाल गुप्ता की पत्नी रश्मि, पुत्र कुशाग्र (12) और फरीदाबाद के ही सेक्टर 78 के आई ब्लॉक के गिरजा शंकर कि पुत्री नंदिनी शामिल हैं। जबकि, घायल गिरी प्रसाद वाहन चालक है जो फरीदाबाद कोडल पलवल नरेना का रहने वाला है। वहीं, घायल युवती सेक्टर- 78 की वीके पूजारानी पुत्री यादराम यादव है। यह लोग फरीदाबाद से देवरिया जा रहे थे तभी ये हादसा हुआ। परिवारजन वहां से आने के लिए निकल चुके हैं।