डाले की टक्कर से सड़क पर गिरे पोते को बचाने पहुंचे बाबा, ट्रक ने दोनों को रौंदा; मासूम की मौत
लखनऊ के गोसाईगंज में एक दुखद घटना घटी। गुमटी नंबर पांच के पास एक डाला ने बोलेरो को टक्कर मारी जिससे 5 वर्षीय रूद्र सड़क पर गिर गया। उसे बचाने के लिए उतरे दादा राम किशोर को भी ट्रक ने रौंद दिया जिससे रूद्र की मौके पर ही मौत हो गई और राम किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने वाहनों को जब्त कर लिया है।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। गोसाईगंज कस्बे में गुमटी नंबर पांच के पास डाला चालक ने बोलेरो कार में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से पांच वर्षीय रुद्र सड़क पर गिर गया। उसे बचाने के लिए उतरे बाबा राम किशोर जैसे ही पोते को उठाने लगे तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने दोनों को रौंद दिया। घटनास्थल पर ही रूद्र की मौत हो गई, जबकि रामकिशोर का गंभीर हालत में इलाज जारी है। पुलिस ने डाला और ट्रक को कब्जे में लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।