Lucknow News: पिकअप की टक्कर से पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली, चालक की दर्दनाक मौत और दो घायल
लखनऊ के इटौंजा में माल रोड पर गोराही गांव के पास दो पिकअप वाहनों की टक्कर से ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई जिसमें ट्रैक्टर चालक मोहन की मौत हो गई और दो मजदूर घायल हो गए। दुर्घटना के बाद पिकअप चालक फरार हो गए जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। घायलों को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।
संवाद सूत्र, इटौंजा। माल रोड पर गोराही गांव के पास बुधवार रात एक के बाद एक दो पिकअप वाहनों की टक्कर से ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। घटना में 28 वर्षीय ट्रैक्टर चालक मोहन की मौत हो गई, जबकि दो मजदूरों की हालत गंभीर है। वहीं, टक्कर मारने के बाद दोनों पिकअप चालक मौके से फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
सीतापुर के अटरिया नया गांव निवासी मजदूर रजनीश ने बताया कि वह बख्शी का तालाब के मामपुर बाना निवासी चालक मोहन और सीतापुर के सलेमपुर निवासी रविंद्र के साथ ट्रॉली में ईंट लाद कर हाजीपुर गांव गए थे।
ईंट उतारने के बाद वापस सीतापुर के अटरिया स्थित भट्ठे पर जा रहे थे। रजनीश के मुताबिक माल रोड स्थित गोराही गांव के पास पीछे से तेज गति से आ रही एक पिकअप ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। इससे ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया।
इसी बीच पीछे से आ रही एक और पिकअप ने टक्कर मारी। लगातार टक्कर लगने से ट्रैक्टर-ट्रॉली असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गई।
स्टेरिंग व्हील के नीचे दबने से मोहन की मौके पर ही मौत हो गई। रजनीश और उनकी बुआ के बेटे रविंद्र को चोटें आई हैं। पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा है।
बांस बल्ली डालकर मजदूरों को निकाला
हादसे के बाद रजनीश और रविंद्र ट्रॉली के नीचे ही दब गए और बचाव के लिए शोर मचाने लगे। शोरगुल सुनकर गोराही गांव के लोग पहुंचे और बांस-बल्ली की मदद से ट्राली को उठाकर दोनों घायलों को बाहर निकाला।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।