Lucknow News: ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की दर्दनाक मौत, पुलिस दोस्तों से करेगी पूछताछ
लखनऊ के बख्शी का तालाब क्षेत्र में ट्रेन से कटकर दो युवकों की दुखद मौत हो गई। पुलिस घटना की जांच कर रही है जिसमें कॉल डिटेल्स और दोस्तों से पूछताछ शामिल है। मृतकों की पहचान अक्षत मौर्य और करण पटेल के रूप में हुई है जिनके शव रेलवे पटरी के पास मिले थे। माना जा रहा है कि ईयरफोन लगाकर टहलने के दौरान हादसा हुआ।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। बख्शी का तालाब के मामपुर बाना गांव के पास ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस उनके दोस्तों से भी पूछताछ करेगी। साथ ही कॉल डिटेल्स से भी घटना को लेकर जानकारी जुटाई जाएगी। बुधवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम होगा।
मामपुर बाना गांव स्थित रेलवे पटरी पर मंगलवार की रात निजी स्कूल में पढ़ने वाले बाराबंकी के देवा निवासी 18 वर्षीय अक्षत मौर्य और सीतापुर के हरगांव निवासी 18 वर्षीय करण पटेल की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई थी।
पुलिस को छानबीन में शवों के पास से इयरफोन मिले थे। माना जा रहा है कि इयरफोन लगाकर पटरी के पास टहलने के दौरान हादसा हुआ है। हालांकि, दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था।
बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिवारजन को सौंपा जाएगा। सहायक पुलिस आयुक्त बीकेटी अमोल मुर्कुट ने बताया कि मृतकों के साथ पढ़ने वाले दोस्तों से भी पूछताछ की जाएगी।
फिलहाल परिवार की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है लेकिन पुलिस अपने स्तर से छानबीन कर रही है। अगर तहरीर मिलती है तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।