धनतेरस, दीपावली, भैयादूज और छठपूजा पर बनी रहेगी बिजली; पावर कारपोरेशन प्रबंधन ने किए व्यापक इंतजाम
पावर कारपोरेशन प्रबंधन ने धनतेरस, दीपावली, भैयादूज और छठपूजा पर निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। त्योहारों पर 24 घंटे बिजली देने के निर्देश दिए गए हैं। शिकायतों के निवारण के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं और टोल फ्री नंबर 1912 की सुविधा उपलब्ध है। दशहरा पर भी प्रदेश को बिजली कटौती से मुक्त रखा गया था।
-1760738427909.webp)
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। शनिवार को धनतेरस के साथ ही दीपावली, भैयादूज और छठपूजा पर प्रदेशवासियों को बिजली कटौती से नहीं जूझना पड़ेगा। पावर कारपोरेशन प्रबंधन ने निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं।
कारपोरेशन के अध्यक्ष डा. आशीष कुमार गोयल ने बताया कि प्रमुख त्योहारों पर 24 घंटे बिजली आपूर्ति करने की व्यवस्था की गई है। सभी क्षेत्रों को ट्रिपिंग विहीन अनवरत बिजली आपूर्ति करने के निर्देश डिस्काम के प्रबंध निदेशक से लेकर मुख्य अभियंताओं तक को दिए गए हैं।
इसके लिए सभी डिस्काम स्तर पर कंट्रोल रूम बनाए गए हैं ताकि बिजली आपूर्ति संबंधी शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जा सके।
कारपोरेशन मुख्यालय पर भी कंट्रोल रूम बनाया गया है जिसकी मानीटरिंग वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की जा रही है। अध्यक्ष ने बताया कि टोल फ्री नंबर 1912 के माध्यम से भी शिकायत की जा सकती है। लोकल फाल्ट को न्यूनतम समय में ठीक करने के लिए पर्याप्त मरम्मत गैंग की व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।
फील्ड में तैनात अधिकारियों-कर्मचारियों को हिदायत दी गई है कि फोन जरूर उठाएं। उल्लेखनीय है कि दशहरा पर भी प्रदेश को बिजली कटौती से मुक्त रखा गया है। मौसम बदलने से चूंकि बिजली की मांग घट गई है इसलिए प्रबंधन द्वारा 14 अप्रैल से लगातार प्रदेशवासियों को 24 घंटे बिजली दी जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।