Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: लक्ष्य से आगे निकला धान, खरीफ में दलहन-तिलहन को बढ़ाने की है कोशिश

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 01:36 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश में कृषि विभाग खरीफ सीजन में धान का रकबा घटाने के लक्ष्य को पूरा नहीं कर सका। किसानों ने धान की खेती में दिलचस्पी दिखाई जिससे बुआई 70.51 लाख हेक्टेयर तक पहुंच गई। दलहन और तिलहन का रकबा बढ़ाने की कोशिश भी पूरी नहीं हो पाई। मक्का बाजरा जैसी फसलों की बुआई लक्ष्य से पीछे रही जबकि ज्वार अरहर और सोयाबीन की बोआई लक्ष्य से ज्यादा हुई है।

    Hero Image
    चलती रही घटाने की कोशिश, लक्ष्य से आगे निकला धान

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। चालू खरीफ सीजन में धान का रकबा घटाने का लक्ष्य पूरा करने में कृषि विभाग कामयाब नहीं हुआ। विभाग ने पिछले सीजन के मुकाबले रकबा कम कर 65 लाख हेक्टेयर में बोआई का लक्ष्य तय किया था, परंतु किसानों ने पूरी तरह धान का मोह नहीं छोड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब तक 70.51 लाख हेक्टेयर में धान की बोआई की जा चुकी है। वहीं दलहन-तिलहन का रकबा बढ़ाने की कोशिश भी पूरी होती नहीं दिखा रही। मक्का, बाजरा, उर्द, मूंग, तिल और मूंगफली की बोआई अभी विभाग द्वारा तय किए गए लक्ष्य से अब तक पीछे है।

    पिछले खरीफ सीजन में 72.24 हेक्टेयर में धान चावल की बोआई का लक्ष्य था। विभाग ने इस बार इसमें 7.24 लाख हेक्टेयर की कमी कर 65 लाख हेक्टेयर तक लाने की बात कही थी। अब बोआई के हिसाब से कहा जा रहा है कि जागरूकता अभियान आदि के बाद भी ज्यादातर किसानों ने फसल में बदलाव नहीं किया।

    हालांकि, विभाग के लिए राहत की बात है कि 21 अगस्त तक के आंकड़ों के अनुसार खरीफ फसलों की कुल बोआई, लक्ष्य से आगे निकल चुकी है। चालू सीजन की कार्ययोजना में 105.85 लाख हेक्टेयर में फसलों की बोआई का लक्ष्य था और 106.05 लाख हेक्टेयर में फसलें बोई जा चुकी हैं। वहीं ज्वार, श्रीअन्न, अरहर और सोयाबीन की बोआई लक्ष्य से ज्यादा हुई है।

    लक्ष्य से पिछड़ी बोआई

    फसल लक्ष्य बोआई (21 अगस्त तक) प्रतिशत
    बाजरा 11.28 10.99 97.42
    मक्का 8.83 8.51 96.34
    उर्द 4.83 3.94 81.62
    तिल 4.38 4.28 97.79
    मूंगफली 3.70 3.24 87.52
    मूंग 0.47 0.46 97.24
    कपास 0.20 0.18 90

    नोट: लक्ष्य और बाेआई के आंकड़े लाख टन में हैं।

    लक्ष्य से आगे बोआई

    फसल लक्ष्य बोआई (21 अगस्त तक) प्रतिशत
    धान चावल 65 70.51 108.99
    अरहर 3.68 3.78 102.66
    ज्वार 3.01 3.07 102.10
    श्रीअन्न 0.32 0.33 105.86
    सोयाबीन 0.35 0.47 133.42

    नोट: लक्ष्य और बाेआई के आंकड़े लाख टन में हैं।