Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी विधानसभा चुनाव 2022: अब तक 3.79 करोड़ रुपये का कैश बरामद, लाखों लीटर शराब भी जब्त

    By Umesh TiwariEdited By:
    Updated: Mon, 17 Jan 2022 10:42 PM (IST)

    मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि पुलिस आयकर आबकारी नारकोटिक्स व अन्य विभागों की ओर से कार्रवाई की जा रही है। अब तक 552261 लाइसेंसी शस्त्र जमा कराए गए हैं 202 लाइसेंस जब्त व 611 लाइसेंसों को निरस्त किया गया है।

    Hero Image
    यूपी में पुलिस, आयकर, आबकारी, नारकोटिक्स व अन्य विभागों की ओर से कार्रवाई की जा रही है।

    लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि विधानसभा चुनाव के परिप्रेक्ष्य में आदर्श आचार संहिता के लिए सार्वजनिक व निजी स्थानों से अब तक 40,83,786 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी है। पौने चार करोड़ की नकदी बरामद और 202 लाइसेंस जब्त व 611 निरस्त किए गए हैं। निर्वाचन संबंधी कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर अब तक कुल 33 अभियोग पंजीकृत किए गए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि पुलिस, आयकर, आबकारी, नारकोटिक्स व अन्य विभागों की ओर से कार्रवाई की जा रही है। अब तक 5,52,261 लाइसेंसी शस्त्र जमा कराए गए हैं, 202 लाइसेंस जब्त व 611 लाइसेंसों को निरस्त किया गया है। निरोधात्मक कार्रवाई में 17,45,570 लोगों को पाबंद किया गया है। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में अब तक 120 लोगों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करायी गयी है।

    उन्होंने बताया कि आबकारी व पुलिस विभाग ने अब तक 7.26 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 3,20,525 लीटर शराब जब्त की है। पुलिस विभाग की कार्रवाई में अब तक लगभग 3.79 करोड़ रुपये का कैश भी बरामद हुआ है। नारकोटिक्स एवं पुलिस विभाग ने अब तक 12.59 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का 4797 किलोग्राम गांजा भी जब्त किया है।

    मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 9 जनवरी से 16 जनवरी 2022 तक आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत निर्वाचन संबंधी कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर अब तक कुल 33 अभियोग पंजीकृत किए गए हैं। इनमें आगरा में 1, अलीगढ़ में 4, बरेली में 1, बदायूं में 1,रामपुर में 1, श्रावस्ती में 1,देवरिया में 1, कानपुर देहात में 1, झांंसी में 2, रायबरेली में 1, हरदोई में 1, खीरी में 1, बुलंदशहर में 1, बागपत में 1, गाजियाबाद में 1, सहारनपुर में 1, मुजफ्फरनगर में 3, मेरठ में 1, प्रयागराज में 1, प्रतापगढ़ में 1, मऊ में 4, लखनऊ कमिश्नरेट में 1 तथा वाराणसी कमिश्नरेट में 2 अभियोग पंजीकृत किए गए हैं।