पुलिस स्मृति दिवस पर बलिदानी पुलिसकर्मियों के परिजनों को CM योगी करेंगे सम्मानित, कर सकते हैं बड़ा एलान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों को सम्मानित करेंगे। इस अवसर पर, राज्य सरकार पुलिस कल्याण के लिए कुछ बड़ी घोषणाएँ भी कर सकती है। यह कार्यक्रम पुलिस लाइन में आयोजित किया जाएगा, जहाँ मुख्यमंत्री शहीदों के परिवारों को सम्मानित करेंगे और उनके बलिदान को याद करेंगे। पुलिस स्मृति दिवस उन पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देने का दिन है जिन्होंने देश और समाज की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।

बलिदानी पुलिसकर्मियों के परिवारिजनों को मुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुलिस स्मृति दिवस पर बलिदानी पुलिसकर्मियों के परिवारिजनों को सम्मानित करेंगे। पुलिस लाइन में 21 अक्टूबर को बलिदानी पुलिसकर्मियों की याद में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पहली सितंबर 2024 से 31 अगस्त 2025 तक अपराधियों का मुकाबला करते समय अपने प्राण न्योछावर करने वाले तीन पुलिसकर्मियों को श्रृद्धासुमन भेंट किए जाएंगे। इनमें एसटीएफ के निरीक्षक सुनील कुमार, मुख्य आरक्षी दुर्गेश कुमार सिंह व आरक्षी सौरभ कुमार शामिल हैं। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुलिसकर्मियों के लिए बड़ी घोषणा भी कर सकते हैं।
पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि एसटीएफ के निरीक्षक व दलनायक सुनील कुमार शामिली में एक लाख के इनामी बदमाश अरशद की तलाश में 21 जनवरी 2025 को नाकाबंदी करके वाहनों की तलाशी ले रहे थे। अरशद सफेद ब्रेजा कार के जा रहा था। कार रोकने का इशारा करने पर अरशद व उसके साथियों ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। इसी दौरान सुनाल कुमार गोली लगने से घायल हो गए, लेकिन उन्होंने अपनी टीम का नेतृत्व किया और चार बदमाशों को ढेर कर दिया। हालांकि गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
इसी प्रकार जौनपुर में तैनात मुख्य आरक्षी दुर्गेश कुमार सिंह ने गो-तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पिछली 12 मई को एक पिकप को रोका तो ड्राइवर ने उनके ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। बदमाशों का पीछा कर पुलिस टीम ने तीन अभियुक्तों को जवाबी कार्रवाई में घायल कर दिया। सलमान नामक तस्कर की मृत्यु हो गई। वहीं, घायल दुर्गेश को पुलिस ने वाराणसी के बीएचयू अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान वे वीर गति को प्राप्त हो गए थे।
वहीं, गौतमबुद्ध नगर में तैनात आरक्षी सौरभ कुमार पुलिस टीम के साथ पिछली 25 मई को कादिर नामक बदमाश को पकड़ने गाजियाबाद के नहाल गांव पहुंचे थे। जैसे ही पुलिस की टीम कादिर को गिरफ्तार करके निकलने लगी उसके भाई ने भीड़ के साथ पुलिस पर हमला कर दिया। उसके भाई द्वारा चलाई गई गोली सौरभ के सिर में लगी और वे मौके पर गिर गए। अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।