उत्तर प्रदेश में दो हजार रुपये पेंशन बढ़ने पर पूर्व विधायकों ने जताई नाराजगी, मुख्यमंत्री को कराएंगे अवगत
उत्तर प्रदेश के पूर्व विधायकों ने पेंशन में हालिया दो हजार रुपये की वृद्धि पर नाराजगी जताई है। वेलफेयर सोसाइटी की बैठक में उन्होंने इसे अपनी आर्थिक स्थिति का मजाक बताया। उनका कहना है कि अधिकारियों ने पेंशन वृद्धि की सही जानकारी सरकार को नहीं दी। पूर्व विधायक जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी समस्याओं को अवगत कराने की योजना बना रहे हैं।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। पूर्व विधायकों ने मात्र दो हजार रुपये पेंशन बढ़ोतरी पर नाराजगी जताते हुए सरकार के निर्णय की कड़ी निंदा की है। पूर्व विधायकों ने कहा कि दो हजार रुपये पेंशन बढ़ाकर उनकी आर्थिक स्थिति का मजाक बनाया गया है।
पूर्व विधायकों की वेलफेयर सोसाइटी ने अध्यक्ष ओपी सिंह की अध्यक्षता में महामंत्री सिराज मेंहदी के निवास पर बैठक हुई। बैठक में कहा गया कि एक दशक बाद पूर्व विधायकों की पेंशन मात्र दो हजार रुपये बढ़ाना इस बात का प्रमाण है कि अफसरों ने पेंशन बढ़ोतरी की सच्चाई नहीं बतायी।
बैठक में तय किया गया है शीघ्र ही मुख्यमंत्री से मिलकर पूर्व विधायक अपनी समस्याओं को बताएंगे। वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने कहा कि सरकार को हम लोगों की वरिष्ठता देखते हुए प्रदेश के विकास से हमें जोड़ना चाहिए।
प्रदेशभर में दो हजार से ज्यादा पूर्व सदस्य हैं। बैठक में मीता गौतम, अब्दुल मन्नान, डा. सिद्धार्थ शंकर, दाउद अहमद, हरगोविन्द सिंह, शमशेर बहादुर, मोईद अहमद आदि उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।