Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के 2.15 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में आएगी ‘सम्मान निधि’, 21वीं किस्त के रूप में मिलेंगे 4314 करोड़ रुपये

    Updated: Tue, 18 Nov 2025 06:41 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के 2.15 करोड़ से अधिक किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त के रूप में 4314 करोड़ रुपये मिलेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोयम्बटूर से यह धनराशि जारी करेंगे, जो डीबीटी के माध्यम से सीधे किसानों के खाते में पहुंचेगी। इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक सहायता मिलती है।

    Hero Image

    ड‍िजिटल डेस्‍क, लखनऊ। मोदी-योगी सरकार अन्नदाता किसान की समृद्धि को बढ़ा रही है। डबल इंजन सरकार खेत से लेकर किसानों के सम्मान तक निरंतर कार्य कर रही है। इसी क्रम में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोयम्बटूर से किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त भेजेंगे। इससे उत्तर प्रदेश के 2.15 करोड़ से अधिक किसान लाभान्वित होंगे। इनके खाते में डीबीटी के माध्यम से सीधे 4314.26 करोड़ रुपये भेजे जाएंगे। वहीं यूपी के किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की अब तक (20वीं किस्त) 90,354.32 करोड़ रुपये की धनराशि भेजी जा चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को यूपी के किसानों के खाते में आएंगे 4314.26 करोड़

    बुधवार को पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त से उत्तर प्रदेश के 2,15,323 किसान लाभान्वित होंगे। इन किसानों के खाते में 4314.26 करोड़ की धनराशि आएगी। योजना की धनराशि डीबीटी के माध्यम से सीधे लाभार्थी के खाते में हस्तांतरित की जाती है। इसमें पात्र किसान परिवार के एक सदस्य को प्रतिवर्ष छह हजार रुपये की आर्थिक सहायता वर्ष में तीन किस्त में प्रदान किए जाने की व्यवस्था है।

    यूपी के किसानों के खाते में आ चुकी है 90354.32 करोड़ रुपये

    उत्तर प्रदेश के किसानों के खाते में 20वीं किस्त तक 90354.32 करोड़ रुपये की धनराशि आ चुकी है।

    वर्ष धनराशि
    2018-19 2238.92 करोड़
    2019-20 11006.87 करोड़
    2020-21 14,432.14 करोड़
    2021-22 15,775.52 करोड़
    2022-23 12,454.32 करोड़
    2023-24 13,808.48 करोड़
    2024-25 15,594.74 करोड़
    2025-26 (अप्रैल-जुलाई) 5043.33 करोड़
    कुल 90,354.32 करोड़ रुपये