यूपी में बस यात्रियों के लिए हेल्पलाइन और ट्रैकिंग एप, CSC पर मिलेंगी 45 तरह की परिवहन सेवाएं
सीएम योगी ने 1.5 लाख जनसेवा केंद्रों के माध्यम से 45 परिवहन सेवाएं शुरू कीं। बस ट्रैकिंग एप और हेल्पलाइन 149 भी लॉन्च की गई जिससे यात्री बसों की स्थिति जान सकेंगे और शिकायतें दर्ज करा सकेंगे। उन्होंने सड़क सुरक्षा पर जोर दिया और परिवहन निगम की 400 बीएस-6 बसों को हरी झंडी दिखाई। इलेक्ट्रिक बसों को गांव-गांव तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को प्रदेश के 1.5 लाख जनसेवा केंद्रों (सीएससी) के माध्यम से आम लोगों तक 45 प्रकार की परिवहन सेवाओं के लाभ उठाने की व्यवस्था के साथ ही बस ट्रैकिंग एप और ‘सरल परिवहन हेल्पलाइन 149’ का शुभारंभ किया।
हेल्पलाइन से जहां यात्री सीधे अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे, वहीं ट्रैकिंग एप से ट्रेन की तरह बस की स्थिति भी जान सकेंगे। मुख्यमंत्री ने परिवहन निगम की 400 बीएस-6 मानक की बसों को हरी झंडी दिखाई। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने सड़क सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता प्रदर्शित करते हुए कहा कि प्रदेश में लापरवाही से गाड़ी चलाने की छूट किसी को नहीं है।
परिवहन विभाग को सभी बस चालकों का हर तीन महीने में अनिवार्य मेडिकल और फिटनेस टेस्ट कराना होगा। खासतौर पर आंखों की नियमित जांच जरूरी होगी, ताकि दृष्टि दोष के कारण यात्रियों की जान जोखिम में न पड़े। सड़क सुरक्षा को रेखांकित करते हुए योगी ने कहा कि यात्री की जान बचाने से परिवहन विभाग की सकारात्मक छवि बनती है जबकि लापरवाही से होने वाली मौत बदनामी लाती है।
इससे आर्थिक नुकसान भी होता है। रक्षाबंधन पर बहनों के लिए तीन दिन तक मुफ्त बस यात्रा योजना की सराहना की और निर्देशित किया कि ऐसी सेवाओं का प्रचार-प्रसार और प्रभावी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कानून कभी-कभी कठोर लगता है लेकिन यही नागरिकों की सुरक्षा और जीवन की गारंटी है।
पुलिस द्वारा विकसित एप से दुर्घटना संभावित क्षेत्रों की पहचान की गई है, जिससे कई जगह हादसों की संख्या महीने में 18 से घटकर सिर्फ तीन रह गई।
परिवहन और नगर विकास विभाग अगर गांव-गांव बेहतर पब्लिक ट्रांसपोर्ट और कनेक्टिविटी दें तो न केवल प्रदूषण घटेगा, बल्कि करीब तीन लाख रोजगार भी पैदा होंगे। उन्होंने इलेक्ट्रिक बसों को पर्यावरण संरक्षण और बेहतर यात्रा अनुभव का साधन बताते हुए चार्जिंग स्टेशनों के लिए निजी क्षेत्र की भागीदारी को जरूरी बताया।
ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में बेहतर प्रशिक्षण व्यवस्था बनाने तथा पुराने वाहनों को स्क्रैप करने पर भी बल दिया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत तीन महिला परिचालकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। राजधानी के आलमबाग डिपो की संगीता गौतम, गोल्डी मौर्या और कैसरबाग डिपो की अंशिका गौतम को नियुक्ति पत्र दिए गए।
इस मौके पर सीएम ने आटोमेटिक टेस्टिंग व अन्य सेवाप्रदाता सेंटरों के निवेशकों को भी प्रमाणपत्र प्रदान किए। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान स्थित ज्यूपिटर, मरकरी व मार्स आडिटोरियम के नए स्वरूपों का शुभारंभ भी किया।
छह माह में हर गांव में बस
परिवहन मंत्री कार्यक्रम में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि आने वाले समय में इलेक्ट्रिक बसें गांव-गांव तक पहुंचेंगी। इस समय प्रदेश के 12 हजार से अधिक गांवों में बस सेवाएं नहीं हैं, लेकिन अगले छह माह में हर गांव से बस चलाने का लक्ष्य रखा गया है।
उन्होंने दावा किया कि अब परिवहन निगम के पास साढ़े पांच वर्ष से पुरानी बसें नहीं हैं। कार्यक्रम में महापौर सुषमा खर्कवाल, प्रमुख सचिव अमित गुप्ता, परिवहन आयुक्त ब्रजेश नारायण सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे।
जनसेवा केंद्रों पर प्रति सेवा 30 रुपये होंगे खर्च
प्रदेश के 1.5 लाख जनसेवा केंद्रों (सीएससी) के माध्यम से आम लोग 45 प्रकार की परिवहन सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। इन फेसलेस सेवाओं में लर्निंग लाइसेंस, डुप्लीकेट लाइसेंस, नाम-पता बदलने, बस टिकट बुकिंग, बस रूट की जानकारी और शिकायत दर्ज कराने की सुविधा शामिल होगी। इन सेवाओं के लिए 30 रुपये प्रति सेवा खर्च करनी होगी। पहले इसके लिए आरटीओ आफिस के चक्कर काटने पड़ते थे।
डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस और नए इंटर
सेप्टर वाहन मिले मुख्यमंत्री ने आठ डबल डेकर इलेक्ट्रिक बसों, 16 इलेक्ट्रिक बसों, एक रेट्रोफिट इलेक्ट्रिक बस, 10 सीएनजी बसों, दो एसी बसों, 20 टाटा बसों और 43 आशयर, सड़क सुरक्षा के लिए 11 इंटरसेप्टर वाहनों को रवाना किया।
एयरपोर्ट की तर्ज पर बनेंगे बस अड्डे
मुख्यमंत्री ने पीपीपी माडल पर सात आधुनिक बस अड्डों का शिलान्यास भी किया। एयरपोर्ट की तर्ज पर बनने वाले इन बस अड्डों में आधुनिक सुविधाएं होंगी। पहले चरण में प्रयागराज के जीरो रोड और सिविल लाइंस, गाजियाबाद ओल्ड, अलीगढ़ के रसूलाबाद, लखनऊ के चारबाग और विभूति खंड गोमतीनगर और अयोध्या धाम के सात बस स्टेशनों का शिलान्यास शनिवार को किया गया।
मुख्यमंत्री ने परिवहन मंत्री की चुटकी ली
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की चुटकी लेते हुए कहा कि कार्यक्रम का शुभारंभ करने के लिए 11 बजे का समय बताया गया था, लेकिन मुझे लग रहा था मंत्री जी 12 बजे पहुंचेंगे। मैं मीटिंग में था, तभी बताया गया कि मंत्री जी 10 बजे ही पहुंच गए। वह समय से पहले आ गए बड़ी बात है। अब वह बसों की टाइमिंग भी ठीक कर देंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।