Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yogi Cabinet Meeting: अब यूपी के बच्चे ब्रिटेन में करेंगे पीजी की पढ़ाई, हर साल बच्चों को मिलेगी स्कॉलरशिप

    उत्तर प्रदेश सरकार ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी-चिवनिंग छात्रवृत्ति योजना शुरू की है। इसके तहत प्रदेश के पांच प्रतिभाशाली छात्रों को हर साल यूनाइटेड किंगडम के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में मास्टर्स की पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति दी जाएगी। छात्रवृत्ति में ट्यूशन फीस रहन-सहन और हवाई किराया शामिल होगा। सरकार ने इसके लिए दो करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।

    By Vivek Rao Edited By: Aysha Sheikh Updated: Thu, 07 Aug 2025 08:58 PM (IST)
    Hero Image
    अब प्रदेश के होनहार ब्रिटेन में करेंगे पीजी की पढ़ाई

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। अब प्रदेश के होनहार छात्रों को ब्रिटेन की आक्सफोर्ड, कैम्ब्रिज, इंपीरियल कालेज, लंदन स्कूल आफ इकोनामिक्स जैसी प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में मास्टर्स (पीजी) की पढ़ाई का मौका मिलेगा। इसके लिए राज्य सरकार ने ‘भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी-चिवनिंग छात्रवृत्ति योजना’ शुरू की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैबिनेट की स्वीकृति के बाद यह योजना सत्र 2025-26 से लागू हो गई है। योजना के तहत हर वर्ष प्रदेश के पांच प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को यूनाइटेड किंगडम (यूके) की किसी भी प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में एक वर्षीय परास्नातक (मास्टर्स) डिग्री के लिए पूरी छात्रवृत्ति दी जाएगी।

    छात्रवृत्ति में ट्यूशन फीस, परीक्षा व शोध शुल्क, रहन-सहन के लिए मासिक खर्च और आने-जाने का हवाई किराया शामिल होगा।

    इसकी जानकारी देते हुए उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने बताया कि योजना के तहत प्रति छात्र औसतन 40 से 45 लाख रुपये (38,048 से 42,076 पाउंड) तक का खर्च आएगा। इसमें से 23 लाख रुपये (19,800 पाउंड) प्रदेश सरकार देगी जबकि शेष राशि यूनाइटेड किंगडम की सरकार वहन करेगी।

    योजना फिलहाल प्रारंभिक तीन वर्षों तक लागू रहेगी और 30 मार्च 2028 में नवीनीकरण का निर्णय लिया जाएगा। इस योजना के लिए प्रदेश सरकार ने दो करोड़ रुपये का प्रविधान किया है।

    छात्रों का चयन उत्तर प्रदेश सरकार और यूनाइटेड किंगडम के फारेन कामनवेल्थ एंड डेवलपमेंट आफिस (एफसीडीओ) के प्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा। चयन पूरी तरह मेरिट पर आधारित होगा। यह योजना प्रदेश के मेधावी विद्यार्थियों को वैश्विक स्तर पर आगे बढ़ने का अवसर देगी।

    यूपी जैसे बड़े राज्य में सिर्फ पांच छात्रों को इस तरह की छात्रवृत्ति मिलने के सवाल पर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि एफसीडीओ से एमओयू में पांच छात्रों की छात्रवृत्ति का प्रस्ताव मिला था। भविष्य में अगर वह बढ़ाते हैं तो इसे शामिल किया जाएगा।