यूपी में मकर संक्रांति का उत्साह: गोरखपुर में CM योगी ने चढ़ाई आस्था की खिचड़ी, प्रयागराज-काशी में श्रद्धालु लगा रहे पुण्य की डुबकी
आज देशभर में मकर संक्रांति मनाई जा रही है। गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में महायोगी गुरु गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाई और लोकमंगल ...और पढ़ें
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। देशभर में आज आस्था के साथ खिचड़ी और मकर संक्रांति मनाया जा रहा है। गोरखपुर में मकर संक्रांति के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ब्रह्म मुहूर्त में गोरखनाथ मंदिर में महायोगी गुरु गोरखनाथ को विधि-विधान से खिचड़ी चढ़ाई। उन्होंने लोकमंगल और सभी के सुख-समृद्धि की प्रार्थना की।
सीएम योगी ने सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक बधाई दी और बताया कि लाखों श्रद्धालु बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने और प्रयागराज में संगम में डुबकी लगाने पहुंचे हैं।

गोरखपुर में खिचड़ी चढ़ाते श्रद्धालु। जागरण
वहीं प्रयागराज में माघ मेले के प्रमुख स्नान पर्व मकर संक्रांति पर आज ब्रह्म मुहूर्त से ही तीर्थराज प्रयाग के संगम समेत अन्य घाटों पर महास्नान होने लगा है। मौसम में पिछले दिनों की अपेक्षा बदलाव हो गया है। घना कोहरा भोर से ही छाया है फिर भी आस्था की डुबकी लगाने वालों में जबरदस्त उत्साह है। देश के कोने-कोने से आये लोग, कल्पवासी, साधु संत, तमाम नागा सन्यासियों के स्नान करने का क्रम बना हुआ है।

संगम में स्नान करते लोग। जागरण
मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, पुलिस आयुक्त जोगेंद्र कुमार, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा समेत अन्य अधिकारियों की संगम नोज पर रह उपस्थिति है। माइक से लगातार स्नानार्थियों को जल्दी जल्दी स्नान कर घाट खाली करने के लिये कहा जा रहा है।
यह भी पढ़ें- सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में चढ़ाई आस्था की खिचड़ी, लाखों श्रद्धालुओं ने भी किए दर्शन
घाट पर लोग अनावश्यक न खड़े रहें, इसके लिये पुलिस कर्मी, आरएएफ के जवान, घुड़सवार पुलिस, नागरिक सुरक्षा संगठन के स्वयं सेवक, जिला अपराध निरोधक समिति के स्वयं सेवक सीटियां बजाकर अनवाश्यक लोगों को घाट से पीछे कर रहे हैं।
वाराणसी में घाट पर श्रद्धालु। वीडियो ग्रैब।
इसके अलावा वाराणसी में भी श्रद्धालुओं की आस्था देखते बन रही है। मकर संक्रांति के मौके पर पवित्र स्नान करने के लिए गंगा घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु डुबकी लगा रहे हैं और साथ ही साथ हर-हर महादेव के जयकारे गूंज रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।