Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP NEET PG में तीसरे राउंड की काउंसलिंग, -40 अंक पाने वाले को भी मौका; OBC, SC-ST के लिए परसेंटाइल शून्य

    Updated: Thu, 15 Jan 2026 09:26 AM (IST)

    यूपी नीट पीजी के तीसरे राउंड की काउंसलिंग जल्द घोषित होगी। एनबीईएम ने कट-ऑफ कम कर दिया है, जिससे निजी मेडिकल कॉलेजों में खाली 1200 नॉन-क्लीनिकल सीटों ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। यूपी नीट पीजी की तीसरे राउंड की काउंसलिंग तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी। नेशनल बोर्ड आफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएम) के द्वारा कटऑफ कम किए जाने के बाद इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। दूसरे राउंड की काउंसलिंग खत्म होने के बाद निजी मेडिकल कॉलेजों में नॉन क्लीनिकल विषयों की लगभग 1,200 सीटें रिक्त हैं।

    कटऑफ कम होने से अब रिक्त सीटों पर प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ जाएगी। यूपी नीट पीजी की तीसरे राउंड की काउंसलिंग को एनबीईएम के निर्देश पर 11 जनवरी को स्थगित कर दिया गया था। नॉन क्लीनिकल सीटों के लिए शिक्षण शुल्क लाखों रुपये कम करने के बावजूद निजी मेडिकल कॉलेजों को छात्र नहीं मिल रहे थे।

    अब सभी वर्गों के लिए कटऑफ कम करने के कारण अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ जाएगी। सामान्य व ईडब्लूएस की परसेंटाइल को 50 से कम करके सात कर दिया गया है। इससे 800 में 103 नंबर पाने वाले अभ्यर्थी भी काउंसलिंग में शामिल हो सकेंगे।

    इसी तरह सामान्य वर्ग के दिव्यांग छात्रों के लिए परसेंटाइल को 45 से कम करके पांच कर दिया गया है। इससे 90 अंक पाने वाले भी पीजी में प्रवेश ले सकेंगे। अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के लिए परसेंटाइल को 40 से घटाकर शून्य कर दिया गया है।

    इससे माइनस 40 अंक पाने वाले भी काउंसलिंग में शामिल होकर प्रवेश के पात्र हो सकेंगे। पहले इस वर्ग छात्र लिए 800 में से 235 अंक लाने पर ही काउंसलिंग में शामिल होने के पात्र थे। सूत्रों के अनुसार केंद्रीय सीटों की काउंसलिंग के बाद प्रदेश में नई तिथि घोषित की जाएगी।