Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: खाद की कालाबाजारी-ओवररेटिंग पर 1314 लाइसेंस निरस्त, वितरण में गड़बड़ी रोकने के लिए कार्रवाई में जुटा कृषि विभाग

    Updated: Fri, 14 Nov 2025 09:26 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश में खाद की कालाबाजारी और ओवररेटिंग के खिलाफ कृषि विभाग ने सख्त कदम उठाया है। विभाग ने 1314 लाइसेंस रद्द कर दिए हैं ताकि खाद वितरण में होने वाली गड़बड़ियों को रोका जा सके और किसानों को उचित मूल्य पर खाद मिल सके। इस कार्रवाई से किसानों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है।

    Hero Image

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। खाद को लेकर चल रही मारामारी के बीच कृषि विभाग कालाबारी, ओवररेटिंग और जमाखोरी पर कार्रवाई में जुट गया है। अब 1,314 लाइसेंस निरस्त किए गए हैं और 1,005 लाइसेंस निलंबित किए जा चुके हैं। 192 मामलों में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है। कृषि सूर्यप्रताप शाही ने शुक्रवार को जानकारी दी और राज्य में उवर्रक की पर्याप्त उपलब्धता का दावा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकभवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में कृषि मंत्री ने कहा कि वितरण में लापरवाही और गड़बड़ी आदि मामलों में विभाग कठोर कार्रवाई कर रहा है। अब तक 27,315 छापे मारे जा चुके हैं। इनमें 5,291 नमूने जांच के लिए भेजे गए। फुटकर एवं थोक विक्रेताओं पर संयुक्त रूप से दो हजार अधिक निलंबन-निरस्तीकरण की कार्रवाई की गई हैं।

    प्रदेश में 62 दुकानों को सील भी किया गया है। किसानों के हितों के विरुद्ध किसी भी प्रकार की जमाखोरी या कालाबाजारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में उर्वरकों की उपलब्धता एवं वितरण की स्थिति संतोषजनक है। एक अक्टूबर से 13 नवंबर तक 1.02 करोड़ कृषकों ने पीओएस मशीनों के माध्यम से 16.82 लाख टन उर्वरकों की खरीद की है। 4.82 लाख टन यूरिया, 6.24 लाख टन डीएपी और 3.62 लाख टन एनपीके का वितरण किया गया है।

    फिलहाल 12.59 लाख टन यूरिया, 3.76 लाख टन डीएपी, 3.94 लाख टन एनपीके, 2.65 लाख टन एसएसपी एवं 0.81 लाख टन एमओपी उपलब्ध है। वहीं सहकारिता सेक्टर में 5.12 लाख टन यूरिया, 1.33 लाख टन डीएपी तथा 0.79 लाख टन एनपीके उपलब्ध है।

    कृषि मंत्री ने बताया कि चालू रबी सीजन में बीज की भी कमी नहीं है। इस बार अनुदान पर 11.12 लाख क्विंटल बीज वितरण का लक्ष्य है। 69 प्रतिशत वितरण पूर्ण कर लिया गया है। दलहनी फसलों के प्रोत्साहन के लिए राज्य सेक्टर से 76,258 मिनीकिट (10,310 क्विंटल) और केंद्र सेक्टर से 1,14,697 मिनीकिट (10,044 क्विंटल) की आपूर्ति की जा चुकी है। तिलहनी फसलों में सरसों-राई के 4.92 लाख मिनीकिट उपलब्ध कराए गए हैं, जिनमें से 3.94 लाख मिनीकिट (7,880 क्विंटल) किसानों तक पहुंचाए जा चुके हैं। क्लस्टर प्रदर्शन और अंतःफसली खेती के लिए 5700 क्विंटल सरसों का बीज किसानों को निश्शुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है।